TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्वच्छ भारत मिशन में अव्वल उत्तराखंड, मिले है इतने अवार्ड्स  

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया।

SK Gautam
Published on: 7 April 2023 3:09 PM IST
स्वच्छ भारत मिशन में अव्वल उत्तराखंड, मिले है इतने अवार्ड्स  
X

उत्तराखंड: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उत्तराखंड को 7 अवार्ड मिले हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्य चुना गया। स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

क्या है स्वच्छ भारत मिशन

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया।

ये भी देखें : कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार बोले- सिद्धारमैया की वजह से जेल में हैं डीके शिवकुमार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

स्वच्छ भारत का उद्देश्य खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है

स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तंत्र को स्थापित करने की भी एक पहल है ।

सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

ये भी देखें : कैसी हो गयी एक्ट्रेस: बुढ़ापे में दिखती हैं कुछ ऐसी, देख कर चौंक जाएंगे

जिसके अंतर्गत उत्तराखंड राज्य को श्रेष्ठ राज्य का दर्जा मिल गया है

श्रेष्ठ राज्य - उत्तराखंड

स्वच्छ आईकॉनिक स्थल- माणा गांव(चमोली)

श्रेष्ठ जनपद- उत्तरकाशी

श्रेष्ठ गंगा ग्राम- बगोरी गांव(उत्तरकाशी)

श्रेष्ठ नामामि गंगे ग्राम-अजीतपुर(हरिद्वार)

महिला चैंपियन- गीता मौर्या,सहसपुर

समर इंटर्नशिप2019- चंद्र प्रकाश, शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल

ये भी देखें : अर्थव्यवस्था करके चौपट मौन बैठी है सरकार :प्रियंका गांधी

मेरी सभी से अपील है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है हम सभी उत्तराखंड वासी इसको सिद्धि तक लेकर जायँगे।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story