TRENDING TAGS :
Vande Bharat Express Reservation: दीवाली और छठ में यूपी और बिहार आने के लिए नहीं मिला रिजर्वेशन तो अब वंदे भारत है ना घर जाने को, जानें क्या रहेगा रूट
Vande Bharat Express Reservation:: यह खबर उन लोगों के लिए काम की है जिन्हें दिपावली और छठ पर बिहार आने के लिए रिजर्वेश नहीं मिला, जिससे उनका घर आना मुश्किल लग रहा था, लेकिन निराश न हों आपके लिए रेलवे ने एक फेस्टिवल एक्सप्रेस दीपावली-छठ के लिए दी है तो विशेष रूप से महापर्व के लिए वंदे भारत भी चलाने जा रही है। जानिए, कब-कब और कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन।
Vande Bharat Express: हर साल दीवाली और छठ पर यूपी औ बिहार आने वालों की भीड़ रहती है। बहुत से लोगों ने अपना रिजर्वेशन पहले ही करा लिया है तो वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाया। लेकिन ऐसे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब बिहार के लिए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी ऐलान कर दिया है। वैसे तो रेलवे ने लोगों के लिए दीवाली और छठ महापर्व को लेकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला पहले ही कर लिया था, लेकिन अब बिहार वासियों के लिए पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी एलान किया है। 11 नवंबर से वंदे भारत में यहां के यात्रियों को यात्रा करने का मौका मिल सकता है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे दिल्ली से पटना के बीच इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है। इससे लोगों त्योहार में अपने घर पहुंचे का मौका मिलेगा।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा।
वंदे भारत के 16 कोच होंगे
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे।
राजधानी फेस्टिवल स्पेशल 10 नवंबर से
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02249/02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।
वंदे भारत स्पेशल चलाने से यूपी के कानपुर, प्रयागराज और कई जगहों के लोगों का दिल्ली से दीवाली और छठ पर घर आना अब आसान हो जाएगा। बस जरूरत है तुरंत रिजर्वेशन कराने की।