×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vande Bharat Express: देश को जल्द मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दक्षिण के इन दो शहरों के बीच दौड़ेगी गाड़ी

Vande Bharat Express: हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से ऊना के अंब- अंदौरा रूट पर चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 Oct 2022 4:09 PM IST
Vande Bharat Express
X

Vande Bharat Express (photo: social media )

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें 75 सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी। पीएम मोदी के इस लक्ष्य को पूरा करने के पीछे भारतीय रेलवे जोर-शोर से जुटा हुआ है। इसी कड़ी में देश को अगले महीने पांचवां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रहा है।

अभी तक देश में चल रही वंदे भारत ट्रेनें उत्तर और पश्चिम भारत में चल रही हैं लेकिन पांचवां वंदे भारत दक्षिण भारत के दो बड़े शहरों के बीच दौड़ेगी। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर से एक और वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है। पांचवीं वंदे भारत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू वाया मैसूर रूट पर दौड़ेगी। वंदे भारत इस रूट पर करीब 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

ऊना में चौथे वंदे भारत को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से ऊना के अंब- अंदौरा रूट पर चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। पूरा सफर करीब सबा 5 घंटे में तय हो जाएगा। दिल्ली से चंडीगढ़ इस ट्रेन के सहारे मात्र तीन घंटों में पहुंचा जा सकेगा। कल हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस ट्रेन की सवारी की थी।

देश में दौड़ रही 4 वंदे भारत ट्रेन

देश में फिलहाल चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है। पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर शुरू हुई थी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली से कटरा (जम्मू) रूट पर शुरू किया गया था। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में गांधीनगर – मुंबई रूट पर तीसरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था। वहीं, कल यानी गुरूवार को हिमाचल में ऊना-दिल्ली रूट पर चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

बता दें कि रेलवे का लक्ष्य अगले तीन सालों में देश में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का है। तकरीबन तमाम बड़े और व्यस्त रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच 15 फरवरी 2019 को चली थी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story