×

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत की रफ्तार देख दुनिया हुई भौचक्का, पलभर में 180 किमी की स्पीड से दौड़ी

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द लॉन्च हो सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया पर ट्रेन की टेस्टिंग का वीडियो शेयर किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Jan 2025 3:58 PM IST
Vande Bharat Sleeper Train
X

Vande Bharat Sleeper Train (Photo: Social Media)

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत एक्‍सप्रेस अब देश के कई शहरों में चल रही है, और अब रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पेश करने की योजना बना रहा है, जो अगले दो महीनों में लॉन्च हो सकती है। इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के टेस्टिंग का वीडियो शेयर किया है।

कोटा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टेस्टिंग की गई, जिसमें ट्रेन को अलग-अलग स्पीड पर चलाकर ब्रेकिंग सिस्टम, एयर सस्पेंशन और कपलर फोर्स जैसी विशेषताओं की जांच की गई। इस ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की गति पर भी चलाया गया और घुमावदार ट्रैक पर ट्रायल किया गया। 31 दिसंबर से कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर यह टेस्टिंग शुरू हुई थी। अश्विनी वैष्‍णव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें टेबल पर पानी से भरा गिलास रखा गया है और ट्रेन 178 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, लेकिन पानी नहीं गिरता। यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचती है।

क्या खास है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरामदायक बर्थ, आधुनिक शौचालय, हाई स्पीड वाई-फाई, पढ़ने की लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं होंगी। यह ट्रेन जल्द ही विभिन्न रूटों पर चलने लगेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बीईएमएल ने तैयार किया है, जिसमें कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3 टियर, 4 एसी 2 टियर और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा। यह ट्रेन 823 यात्रियों को ले जाने के लिए डिजाइन की गई है। किराए का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह माना जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी और तेजस ट्रेनों से 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story