TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vande Bharat Train Viral Video: दरोगा पर वर्दी का नशा ! बिना टिकट वंदे भारत में हो गए थे सवार, TTE ने कहा- तो बस से जाओ

Vande Bharat Train Viral Video:सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर एक दरोगा पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच बहस होती दिख रही है।

aman
Report aman
Published on: 12 Oct 2023 11:03 PM IST
Vande Bharat Train Viral Video
X

Vande Bharat Train Viral Video (Social Media)

Vande Bharat Train Viral Video: यूपी पुलिस के कारनामे अक्सर समाचार माध्यमों की सुर्खियां बनते हैं। इन दिनों उत्तर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, यह वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस का है। वही वंदे भारत जो प्रधानमंत्री मोदी के दिल के बेहद करीब है। लेकिन, जब शरीर पर खाकी और वर्दी का धौंस हो तो फिर नियम-कानून की परवाह कौन करता है।

भारत में रेल यात्रा हर नागरिक के लिए खास होता है। यात्रा जब सुखद हो तो फिर उसकी यादें सालों याद रहती है। अपने पीछे दिलचस्प यादों का खजाना छोड़ जाती है। इनमें से कुछ यादें अविश्वसनीय रूप से सुंदर होती हैं तो कुछ यादगार बन जाती हैं। वहीं, कुछ यादें ज्यादा ही खराब होती हैं। ऐसी यादों को भुला पाना मुश्किल होता है। ताजा घटना में यूपी पुलिस के एक दरोगा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि, जिसे वह जिंदगी भर याद नहीं करना चाहेगा।

क्या है मामला?

दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक दरोगा बिना टिकट वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में सवार हो जाता है। आराम से सफर कर रहा है। कुछ देर बाद दरोगा और टीटीई के बीच टिकट को लेकर टकराव हो जाता है। इस बहसबाजी का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो को किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि, टीटीई सुझाव दे रहा है कि, 'यदि आपके पास टिकट नहीं है, तो आपको बस से जाना चाहिए।'

पहले वर्दी का धौंस, फिर टाल-मटोल

यह घटना तब की है जब वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट की जांच कर रहे एक टीटीई को यूपी पुलिस के दरोगा ट्रेन की सीट पर बैठे नजर आते हैं। TTE उनसे मुखातिब होते हुए टिकट दिखाने को कहते हैं। पहले तो दरोगा वर्दी का धौंस जमाते नजर आए। फिर, टाल-मटोल करने लगे। मगर, जब टीटीई ने नियमों का हवाला दिया तो दरोगा के चेहरे का रंग उतर गया। TTE ने उनसे कहा कि, ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना गैरकानूनी है। इस पर दरोगा ने इंटरसिटी एक्सप्रेस (intercity express) छूटने की बात कही।

...तो बस या अन्य ट्रेन ले लेते

वीडियो में टीटीई ने दरोगा को दूसरी ट्रेनों और बस का विकल्प बताया और जमकर फटकार लगाई। साथ ही, अगले स्टेशन पर उतरने की हिदायत भी दी। जिसके बाद TTE का सख्त रुख देखकर दरोगा अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए। किसी सहयात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया। 'घर के कलेश' नामक अकाउंट द्वारा शेयर वीडियो अब तेजी से वायरल हो गया है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story