×

वरुण के निशाने पर अब चुनाव आयोग, बताया बिना दांतों और शक्तियों वाला संस्थान

aman
By aman
Published on: 14 Oct 2017 2:15 PM IST
वरुण के निशाने पर अब चुनाव आयोग, बताया बिना दांतों और शक्तियों वाला संस्थान
X
गोरखपुर हादसे से वरुण है दुखी, सुल्तानपुर में बाल केंद्र के लिए दिए 5 करोड़

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'फायर ब्रांड' नेता और सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती बोल बोले हैं। वरुण गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उसे 'बिना दांतों और शक्तियों वाला संस्थान' बताया। गौरतलब है, कि शुक्रवार को ही मोदी सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग को 'स्वतंत्र संस्था' बताया था।

आज एक कार्यक्रम में वरुण गांधी ने कहा, कि 'चुनाव आयोग के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि यह वास्तव में एक बिना दांतों वाला शेर है।' इस दौरान वरुण ने संविधान का भी हवाला दिया। कहा, 'आर्टिकल- 324 के अनुसार चुनाव आयोग का काम चुनाव कराने, चुनाव की प्रक्रिया को नियंत्रित करने का है। क्या सच में ऐसा होता है?'

ये भी पढ़ें ...BJP का ‘विकास’ पैदा ही नहीं हुआ, तो मरेगा कैसे : लालू यादव

आयोग की सीमित शक्तियों पर भी कटाक्ष

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, 'चुनाव आयोग के पास चुनाव संपन्न होने के बाद केस दर्ज करने का भी अधिकार नहीं है। ऐसा करने के लिए आयोग को सुप्रीम कोर्ट के पास जाना होता है।'

ये भी पढ़ें ...PM मोदी बोले- 20 यूनिवर्सिटी के लिए केंद्र की 10,000 Cr. की योजना





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story