TRENDING TAGS :
कोरोना : वेदांता के चेयरमैन ने दिए 100 करोड़, आनंद महिंद्रा भी आगे आए
कोरोना वायरस के खिलाफ सभी देशों की जंग जारी है। इसमें भारत भी अपने तरीके से लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर यहां के उद्योगपतियों के लिए आवाजें उठने लगी थीं। अब उद्योगपति मदद के लिए सामने आ रहे हैं। देखिए यह रिपोर्ट -
अभी तक भारत में कोरोना वायरस के करीब 390 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से भारत में तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के करीब 75 को 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने की घोषणा हो चुकी है। वहीं, दिल्ली, तेलंगाना जैसे राज्यों ने भी 31 मार्च तक अपने बॉर्डर सील कर देने की घोषणा कर दी है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने स्तर पर चिकित्सीय और जांच की सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। ऐसी परिस्थिति में देश के उद्योगपति भी देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
वेदांता के एक्सीक्यूटिव चेयरमैन आए आगे
वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के एक्सीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, 'मैं इस महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ देने का वादा करता हूं।' #DeshKiZarooratonKeLiye एक प्रतिज्ञा है, जिसे हमने शुरू किया और यह वो समय है, जब हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। बहुत से लोग अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं और मैं दैनिक वेतनभोगियों के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, हम मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।'
आनंद महिंद्रा ने जताई चिंता
वहीं, मंहिद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि महामारी विशेषज्ञों की कई रिपोर्टों के अनुसार, यह अत्यधिक संभावना है कि भारत पहले से ही कोरोना के प्रसार के तीसरे चरण में है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो सकता है, जिससे चिकित्सा बुनियादी ढांचे पर भारी दबाव पड़ेगा। हालांकि, हमें अस्थायी अस्पतालों को बनाने की जरूरत है और हमारे पास वेंटिलेटर की कमी है।
सबकी मदद के लिए तैयार...
महिंद्रा ने आगे लिखा, 'इस अभूतपूर्व खतरे में मदद करने के लिए, हम महिंद्रा समूह में तुरंत काम शुरू करेंगे, ताकि हमारी विनिर्माण सुविधाएं वेंटिलेटर बना सकें. महिंद्रा हॉलीडेज़ के अपने रिसॉर्ट्स को हम अस्थायी देखभाल सुविधाओं के रूप में देने के लिए तैयार हैं.' महिंद्रा फाउंडेशन एक फंड का निर्माण करेगा जिससे एक वैल्यू चेन तैयार हो, जिसकी मदद से हम अपने छोटे व्यवसायियों और स्वरोजगार कर रहे लोगों की मदद कर सकें क्योंकि उन पर इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ रहा है.'
देंगे अपना पूरा वेतन
महिंद्रा ने लिखा, 'हम सहयोगियों को फंड में स्वेच्छा से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. मैं इसमें अपने वेतन का 100% योगदान दूंगा और अगले कुछ महीनों में इसे और बढ़ा दूंगा. मैं सभी व्यवसायियों से आग्रह करता हूं कि वे उन लोगों के लिए भी अलग योगदान दें, जो अपने पारिस्थितिक तंत्र में सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं.'