×

वेंकैया नायडू हुए सख्त, कहा- 'तिलक, तराजू और तलवार' वाली पार्टी सीख न दे

aman
By aman
Published on: 11 Aug 2016 3:37 PM IST
वेंकैया नायडू हुए सख्त, कहा- तिलक, तराजू और तलवार वाली पार्टी सीख न दे
X

नई दिल्ली : केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ भेदभाव और बजट आवंटन में पक्षपात बरते जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को यूपी के सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान दूसरे राज्यों के सांसदों ने भी यही आरोप लगाते हुए केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस वजह से राज्यसभा को तीन बार स्थगित करना पड़ा। इसके बाद संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें ...BSP के बाद BJP का बड़ा दांव, कांग्रेस के 3 समेत 6 MLA पार्टी में शामिल

माया ने की पीएम से की बयान की मांग

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को मांग की कि पीएम मोदी को दलितों पर अत्याचार मुद्दे पर संसद में बयान देना चाहिए। मायावती ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में बोलीं कि हाल में दलितों के मुद्दे पर पीएम का बयान बस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश थी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी सहित कुछ अन्य राज्यों में चुनाव से पहले रोहित वेमुला और उना जैसी घटनाएं हुईं। इससे बीजेपी की छवि खराब हुई है।

ये भी पढ़ें ...HC ने रमारमण की तैनाती पर सरकार से पूछा-क्या UP में कोई और अफसर नहीं

पीएम बाहर बोल सकते हैं तो सदन में क्यों नहीं

मायावती ने कहा, हमारी पार्टी चाहती है कि दलितों से सहानुभूति जताने की बजाय पीएम को दलितों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि संसद में पीएम को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। मायावती ने कहा, यदि वह इस पर बाहर बोल सकते हैं तो वह यह बात सदन में भी कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें ...झांसी में दिनदहाड़े बैंक डकैती, बमबारी करते हुए बदमाशों ने लूटा PNB

वेंकैया बोले नसीहत न दें

वहीं मायावती सहित विपक्षी पार्टियों के दलित मुद्दे पर बयान के बाद वेंकैया नायडू ने कहा कि 'तिलक, तराजू और तलवार को जूते मारने वाली पार्टी' हमें नसीहत न दे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story