TRENDING TAGS :
नामांकन के वक्त भावुक हुए वेंकैया, बोले- पार्टी ने मां की तरह मुझे संभाला
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने आज (18 जुलाई) अपना नामांकन भरा। इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली सहित एनडीए की कई पार्टियों के नेता मौजूद थे।
नामांकन के वक्त वेंकैया नायडू काफी भावुक नजर आए। मीडिया से बात करते हुए नायडू ने कहा, कि 'एक साल का था, तब मेरी मां का निधन हो गया था। युवा अवस्था में मैं पार्टी से जुड़ा। तब से पार्टी ने मां की तरह मुझे संभाला। नायडू ने कहा, कि 'उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है।'
ये भी पढ़ें ...उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी भी रहे मौजूद
'मैं इस पद की गरिमा रख पाऊंगा'
इस दौरान वेंकैया नायडू बोले, 'मुझे पार्टी के कई पदों पर काम करने का मौका मिला। उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी एक अलग तरह की जिम्मेदारी है।' वेंकैया ने कहा, कि 'मुझे उम्मीद है कि मैं इस पद की गरिमा रख पाऊंगा। इस जिम्मेदारी के लिए मुझे चुना गया इसके लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह सहित एनडीए की सभी पार्टियों का शुक्रिया अदा करता हूं। बता दें, कि नामांकन से पहले वेंकैया नायडू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें ...वेंकैया नायडू होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, गोपाल कृष्ण गांधी से होगी टक्कर
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। इससे पहले सोमवार शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लगी थी।