TRENDING TAGS :
GST के विरोध पर बोले वेंकैया नायडू- PM मोदी के रिफार्म को नहीं पचा पा रहा विपक्ष
नई दिल्ली: शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर विपक्ष के विरोध को मोदी सरकार के विकास कार्य को ना पचा पाना करार दिया। खबरिया चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में नायडू ने कहा, कि 'विपक्ष इसका (जीएसटी) विरोध महज इसलिए कर रही है जिससे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फॉर्म को सफल होता नहीं देखना चाहते, क्योंकि यह उनकी राजनीति है।'
केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा, कि 'जीएसटी के पक्ष में उनकी सबसे बड़ी दलील यह है कि इससे पूरे देश को एक टैक्स ढ़ाचे में पिरोने के साथ-साथ पूरे देश को एकीकृत बाजार बनाया जाएगा।
जीएसटी के प्रावधानों से दिक्कत नहीं फिर भी विरोध
वेंकैया नायडू ने कहा, 'जीएसटी की परिकल्पना पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई ने की थी। इसके बाद आने वाली सभी सरकारों ने जीएसटी को हकीकत में बदलने में अपना अहम योगदान दिया। इसके चलते ही संसद के दोनों सदनों ने इसे पारित किया। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब विपक्ष जीएसटी कार्यक्रम का विरोध कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि विपक्ष समेत देश के किसी राजनीतिक दल को जीएसटी के किसी प्रावधान से कोई दिक्कत नहीं है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
पीएम के साथ खड़े होने में हिचक रहे
इसी कार्यक्रम में जब नायडू से ये पूछा गया कि 'आखिर जीएसटी पर जब पूरा विपक्ष तैयार है तो वह किन कारणों से इसके उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहे हैं।' नायडू का जवाब था, 'विपक्ष इसका विरोध महज इसलिए कर रही है जिससे वह पीएम मोदी के रिफॉर्म को सफल होता नहीं देखना चाहते। क्योंकि, यह उनकी राजनीति है।' नायडू के मुताबिक जब विपक्ष सहित देश के सभी राजनीतिक दल जीएसटी मसौदे पर एकमत हैं, तो ऐसे में उनका विरोध सिर्फ यह दिखाता है कि वह प्रधानमंत्री के साथ खड़े होने में हिचक रहे हैं।