×

Heavy Rain in Delhi: दिल्ली में बारिश की भयानक तबाही, पानी में डूबी कारें, रद्द हुई अमित शाह की रैली

Delhi Heavy Rain Video: दिल्ली में लगातार कभी तेज तो कभी धीमी हो रही बारिश से जहां लोग बेहाल है तो वहीं राजधानी की सड़कें स्विमिंग पूल बन गई हैं। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस से लेकर अकबर रोड, मिंटो ब्रिज अंडरपास तक जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

Ashish Pandey
Published on: 8 July 2023 6:44 PM IST (Updated on: 9 July 2023 7:14 AM IST)

Delhi Heavy Rain Video: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हो गया है। देर रात से ही यहां शुरू हुई बारिश लगातार हो रही है। जहां बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली है तो वहीं राजधानी के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। यहां की सड़कें स्विमिंग पूल बन गई हैं। दिल्ली हो रही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। बारिश से कनॉट प्लेस, अकबर रोड, मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भर गया है।

करोल बाग में भारी बारिश के बाद गिरी दीवार

वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से फायर डिपार्टमेंट को अलग-अलग इलाकों से लगातार कॉल आ रही हैं। फायर विभाग को दीवार गिरने की 7 कॉल मिली हैं। करोल बाग इलाके में दीवार गिरने से एक महिला की मौत की खबर है। वहीं कई और इलाकों में भी बारिश के कारण नुकसान की खबरें हैं।

वहीं आफिस के लिए निकले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गाड़ियां पानी में फंस गईं, कई लोगों की गाड़ियां पानी में फंसने के कारण खराब हो गईं। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित आसपास के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं आम जनजीवन पर भी बारिश का असर देखा जा रहा है।

वहीं नोएडा के सेक्टर 18 में बारिश के कारण पानी भर गया और सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला। काफी देर तक गाड़ियां ट्रैफिक में फंसी रही। वहीं बाइक सवार के लिए मुश्किलें बढ़ गई। ट्रैफिक में फंसने के कारण लोगों को आफिस पहुंचने में देरी हुई। जलभराव के चलते वाहन चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्विमिंग पूल बन गईं सड़कें

बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया। दिल्ली के अकबर रोड पर सड़कों पर पानी भर जाने के कारण वाहन आधे पानी में डूब जा रहे है। वहीं अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी पानी भर गया। जहां लोेगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कनॉट प्लेस की सड़कों पर भरा पानी

बारिश का पानी कनाॅट प्लेस की सड़कों पर भी भर गया। इसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं काफी लोग पैदल ही छाता लेकर आफिस और अपने काम पर जाते दिखे।

मिंटो ब्रिज अंडरपास किया बंद, की बैरिकेडिंग

दिल्ली में बारिश का असर हर जगह देखने को मिला। मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भर गया जिस कारण दिल्ली पुलिस ने अंडरपास पर बैरिकेडिंग लगा दी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

तिलक मार्ग पर भारी ट्रैफिक

बारिश से दिल्ली के तिलक मार्ग पर भारी ट्रैफिक लग गया। यहां सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कते हो रही हैं। ट्रैफिक के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

आईएमडी की चेतावनी, 3-4 दिनों तक होगी बारिश

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि तीन-चार दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले 3-4 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story