×

VIDEO में देखें भोपाल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों के एनकाउंटर का सच

By
Published on: 1 Nov 2016 12:40 PM IST
VIDEO में देखें भोपाल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों के एनकाउंटर का सच
X

भोपालः सेंट्रल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों के एनकाउंटर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में आतंकियों को गोली मारने और जेब से चाकू निकालने की तस्वीर है। विपक्षी दल इसकी न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं। विपक्षियों का कहना है कि इन आतंकियों को जिंदा पकड़ा जा सकता था। ये सरेंडर करना चाहते थे लेकिन इनकों मार दिया गया।

पूरे एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद शि‍वराज सिंह चौहान सरकार घिरती नजर आ रही है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की एनआईए से जांच कराने की बात कही है।

इन वजहों से शक के घेरे में एनकाउंटर

-भोपाल सेंट्रल जेल में पिछले तीन दिनों से कैमरे खराब चल रहे थे।

-जब आतंकी खुद सरेंडर करने के लिए कह रहे थेे तो उन्‍हें क्‍यों मारा गया।

-जेल से भागने के बाद सारे आतंकी एक साथ ही रहे और एक ही जगह मारे गए।

-घटना के महज 8 घंटे में ही पुलिस ने सभी आतंकियों को मार गिराया।

-भोपाल जेल राज्‍य की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है।

-जेल में 24 घंटे इलेक्‍ट्रॉनिक निगरानी की व्‍यवस्‍था है ।

ओवैसी ने खड़े किए सवाल

-कैदियों के मारे जाने के बाद मीडिया में जो तस्वीरें सामने आईं उनमें वो घड़ी, जूते और बेल्ट पहने दिख रहे हैं।

-एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए हैं।

-''जब किसी भी आरोपी का ट्रायल होता है तो उसे जेल में ऐसी चीजें पहनने की इजाजत नहीं होती हैंं।''

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो में कैसे सिमी आतंकियों को मारा गया...



Next Story