TRENDING TAGS :
तमिलनाडु: जल्लीकट्टू के दौरान एक की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल
चेन्नई: तमिलनाडु में जलीकट्टू के दौरान एक दर्शक की मौत हो गई है। 15 जनवरी से शुरू हुए पोंगल महोत्सव के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जलीकट्टू का आयोजन किया जा रहा है। जलीकट्टू के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण दर्शक की जान चली गई। इसके अलावा बैलों को काबू करने वाले 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें.....ठाकरे नहीं होते तो हिंदुओं को भी नमाज पढ़नी पड़ती : शिवसेना
पुलिस ने बताया कि ये घटना खेल के एक लोकप्रिय आयोजन स्थल अलंगनल्लुर की है। यहां भीड़भाड़ वाले गांव में दर्शक दीर्घा में बेठे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। पुलिस के मुताबिक बैलों को काबू करने की कोशिश में 40 लोग घायल हो गये।
यह भी पढ़ें.....भारत ने लिया शहादत का बदला, 48 घंटे में मार गिराए पाकिस्तान के 5 सैनिक
समारोह में कुल 729 बैलों का इस्तेमाल किया गया। समारोह देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आए थे। करीब 1500 पुलिसकर्मी सतर्कता बनाए हुये थे। उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजनस्थल पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक टीम को भी तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें.....अमेरिका में छात्रों और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ता स्टूडेंट लोन
तमिलनाडु के मंत्री आरपी उदयकुमार ने समारोह का उद्घाटन किया था। बैलों को काबू करने वाले और विजेता बैलों के मालिकों को लाखों रुपये का ईनाम दिया गया।