×

खेल मंत्री ने 'स्लम युवा दौड़' को दिखाई हरी झंडी, 5000 से अधिक युवा हुए शामिल

Rishi
Published on: 24 Jun 2017 5:11 PM IST
खेल मंत्री ने स्लम युवा दौड़ को दिखाई हरी झंडी, 5000 से अधिक युवा हुए शामिल
X

नई दिल्ली : युवा मामलों एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को स्लम युवा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर गोयल के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे।

मैराथन की शुरुआत कड़कड़डूमा के क्रॉस रीवर मॉल से हुई और इसका समापन यमुना खेल परिसर में हुआ। इसमें 5000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।

स्लम युवा दौड़ खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा शुरू किए गए स्लम अभियान का हिस्सा है।

गोयल ने कहा, "इससे हमें युवाओं को एक साथ लाने और उनके विचारों तथा कुशलताओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हम स्लम इलाकों में छोटे-छोटे समारोहों की शुरुआत करेंगे, जिसका विषय स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ होगा।"

स्लम युवा दौड़ के तीसरे संस्करण का आयोजन रविवार को पीतमपुरा के कस्तूरबा गांधी पालीटेक्निक में होगा। इसमें दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार भी शामिल होंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story