×

.....और बिक गया भगोड़े माल्या का किंगफ़िशर विला, ख़रीदा है इस बॉलीवुड एक्टर ने

Rishi
Published on: 8 April 2017 9:59 AM GMT
.....और बिक गया भगोड़े माल्या का किंगफ़िशर विला, ख़रीदा है इस बॉलीवुड एक्टर ने
X

मुंबई : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने विजय माल्या का गोवा स्थित किंगफ़िशर विला नीलाम करने में सफलता हासिल कर ली है। ख़बरों के मुताबिक इसे जिस कंपनी ने ख़रीदा है वो एक्टर,बिजनेसमैन सचिन जोशी की है। माल्या का विला गोवा के कंडोलिम में है। इसे मूवी प्रोडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने 73.1 करोड़ में ख़रीदा है।

ये भी देखें :‘राम मंदिर के लिए जेल जाना पड़े या फांसी चढ़नी पड़े, सबके लिए तैयार हूं’-उमा भारती

यह विला माल्या कि उन संपत्ति में से एक है जिसके बदले माल्या ने किंगफ़िशर एयरलाइंस के लिए बैंक से लोन लिया था।

समंदर के किनारे बने इस विला की लोकेशन बहुत शानदार है, और यह माल्या की पार्टियों के लिए सुर्ख़ियों में रहता रहा है। बैंक इसे नीलाम करना चाहता था, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा था। बैंक ने तीन बार नीलामी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद सचिन की कंपनी ने बैंक की निर्धारित कीमत से 1 लाख रुपए अधिक दे विला को खरीदा। सचिन की कंपनी ने अभी ये नहीं बताया कि वो इस विला का किस तरह प्रयोग करगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story