×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जब्त होगी भगौड़े विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियां

अदालत ने मामले में गत वर्ष 4 जनवरी को माल्या को भगोड़ा अपराधी करार दिया था। अदालत ने पिछले साल 8 मई को बेंगलुरू पुलिस आयुक्त के जरिए मामले में माल्या की संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश दिया था और इस पर रिपोर्ट मांगी थी।

Roshni Khan
Published on: 23 March 2019 12:46 PM IST
जब्त होगी भगौड़े विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियां
X

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने फेरा उल्लंघन से संबंधित एक मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।

बेंगलुरू पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक एन के मत्ता और वकील संवेदना वर्मा के जरिए इस संबंध में अदालत के पहले के आदेश को लागू करने के लिए और समय मांगा था। इसके बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने ताजा निर्देश जारी किए।

ये भी देखें:लखनऊ: कृष्णानगर इलाके में बैग में तीन टुकड़ों में मिली महिला की लाश, मौके पर पहुंचे SSP

अदालत ने राज्य पुलिस को 10 जुलाई तक संपत्तियां कुर्क करने के निर्देश दिए। उसी दिन मामले पर अगली सुनवाई होगी। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि उसने माल्या की 159 संपत्तियों की पहचान की है लेकिन वह इनमें से किसी को भी कुर्क नहीं कर पाई।

अदालत ने मामले में गत वर्ष 4 जनवरी को माल्या को भगोड़ा अपराधी करार दिया था। अदालत ने पिछले साल 8 मई को बेंगलुरू पुलिस आयुक्त के जरिए मामले में माल्या की संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश दिया था और इस पर रिपोर्ट मांगी थी।

ये भी देखें:क्या केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज को पहले से ही पता था बीजेपी से कटने वाला है टिकट?

उसने शराब कारोबारी के खिलाफ 12 अप्रैल 2017 को बेमियादी गैर जमानती वारंट जारी किया था। गैर जमानती वारंट के विपरीत बेमियादी गैर जमानती वारंट में उसे लागू करने की कोई समयसीमा नहीं होती।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story