×

हिमाचल चुनाव 2017 : सीएम के बेटे विक्रमादित्य और पूर्व सीएम धूमल ने भरा पर्चा

Rishi
Published on: 23 Oct 2017 6:13 PM IST
हिमाचल चुनाव 2017 : सीएम के बेटे विक्रमादित्य और पूर्व सीएम धूमल ने भरा पर्चा
X

शिमला : विधानसभा चुनाव के लिए शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनका पूरा परिवार वहां मौजूद था। वहीं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद विक्रमादित्य ने कहा शिमला ग्रामीण में कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में लगातार विकास किया है। उन्हें सभी का समर्थन मिल रहा है। विक्रमादित्य अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सीएम ने कहा शिमला ग्रामीण उनकी सीट थी लेकिन उन्होंने विक्रमादित्य के लिए इसे छोड़ दिया है।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव 2017 : राहुल संग सोनिया करेंगी प्रचार, देखें स्टार लिस्ट

चुनाव भले ही विक्रमादित्य लड़ रहे हों, लेकिन चेहरा अभी भी उनके पिता ही हैं। चुनाव परिणाम ये भी तय करेंगे कि जनता में वीरभद्र को लेकर क्या चल रहा है।

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके बेटे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर उनके साथ मौजूद रहे। धूमल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपना चुनाव क्षेत्र बदला है। नए परिसीमन के बाद सुजानपुर विधानसभा अस्त्तिव में आई है।

नामांकन के बाद धूमल ने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है कानून व्यवस्था चरमरा गई है इसलिए अब इस सरकार का जाना तय है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story