×

जासूसों ने किया गांववालों को फोन, चीन सीमा पर सेना के बारे में पूछा

Rishi
Published on: 15 May 2016 8:22 PM GMT
जासूसों ने किया गांववालों को फोन, चीन सीमा पर सेना के बारे में पूछा
X

लेहः भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के पास ग्राम प्रधान समेत स्थानीय निवासियों को पाकिस्तान या चीन के जासूसों से कई फोन कॉल्स आए। इनमें सेना की तैनाती के बारे में जानकारी मांगी गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डुरबुक गांव के सरपंच को आई कॉल

-फोन करने वाले ने खुद को कर्नल बताया।

-उसने सरपंच से सेना की मौजूदगी और आवाजाही का वक्त पूछा।

-सरपंच उस वक्त सेना के कैंप में था, उसने फोन करने वाले से पहचान पूछी।

-फोन करने वाले ने खुद को डीसी दफ्तर का बताया।

-सरपंच ने डीसी ऑफिस फोन किया, वहां से पता चला किसी ने फोन नहीं किया था।

सरपंच ने सेना को दिया नंबर

-सरपंच ने इसके बाद सेना को फोन नंबर दिया।

-सेना के मुताबिक यह कम्प्यूटर से की गई कॉल थी।

-सरपंच को पहले भी फोन किया गया था।

-सेना को पता चला है कि और भी लोगों को फोन किया गया।

-सेना अब लोगों को बता रही है कि वे किसी को भी कोई जानकारी न दें।

किनके पास आए फोन?

सेना को पता चला कि फोन सिर्फ उन लोगों के पास आए जो या सरपंच हैं या राज्य सरकार में नौकरी करते हैं। ये सभी सैनिकों और आईटीबीपी अधिकारियों के बारे में कुछ सूचनाएं रखते हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story