×

अभी दरोगा जी का मिजाज रंगीन हुआ ही था, हो गई पिटाई, नीतीश जी दाग अच्छे नहीं हैं

Rishi
Published on: 12 May 2017 3:18 PM GMT
अभी दरोगा जी का मिजाज रंगीन हुआ ही था, हो गई पिटाई, नीतीश जी दाग अच्छे नहीं हैं
X

गोपालगंज : पुलिसवालों की दागदार वर्दी के लिए कुख्यात बिहार में एक बार फिर वर्दी पर दाग लगा है। गोपालगंज जिले में एक आशिक मिजाज एसआई को ग्रामीणों ने एक महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये भी देखें :AKTU वीसी पर फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप, फाइलों में दबी जांच

पुलिस के अनुसार, कुचायकोट थाना में एसआई के पद पर तैनात प्रद्युमन सिंह सिरिसिया गांव स्थित एक महिला के घर अक्सर जाता था। गुरुवार की रात एसआई जब महिला के घर पहुंचा, तब कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया। शक होने पर दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण महिला के घर पहुंच गए, जहां एसआई लुंगी और गंजी में संदिग्ध हालत में दिखे।

बाद में ग्रामीणों ने एसआई को बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें एसआई लोगों से माफी मांगता दिख रहा है। इस घटना की सूचना थाना को दी गई।

इधर, गोपालंगज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी एसआई पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story