Tihar Jail : तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प, एक कैदी की हत्या

Tihar Jail : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हिसंक झड़प हो गई, जिसमें एक सजायाफ्ता कैदी की हत्या कर दी गई है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 3 May 2024 1:35 PM GMT (Updated on: 3 May 2024 1:52 PM GMT)
Tihar Jail : तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प, एक कैदी की हत्या
X

Tihar Jail : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हिसंक झड़प हो गई, जिसमें एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के शकुरपुर निवासी दीपक (29) तिहाड़ जेल में एक हत्या के केस में सजा काट रहा था। बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे कैदी दीपक का एक अन्य कैदी अब्दुल बशीर (44) से खाने को लेकर कुछ विवाद हो गया। यह विवाद कुछ देर में ही हिंसक हो गया। सजायाफ्ता कैदी अब्दुल बशीर ने कैदी दीपके सीने पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिये।

आरोपी अब्दुल बशीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कैदियों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैदी दीपक को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की तमाम कोशिश के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में किसी भी गैंग के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी अब्दुल बशीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बीते साल गैंगेस्टर तेवतिया की हुई थी हत्या

आरोपी अब्दुल बशीर मूलत: अफगानिस्तान का रहने वाला है, वह दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में हुई हत्या के एम मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद था। बता दें कि बीते साल अप्रैल महीने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी थी।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story