×

आ गया Air India One: PM मोदी का ये विशेष विमान, यहां होगी लैंडिंग

पीएम मोदी की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा वाले दो विमान भारत को आज मिलने वाले हैं। विमानों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति यात्रा करेंगे। ये विमान कस्टमाइज होंगे और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होंगे।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 2:12 PM IST
आ गया Air India One: PM मोदी का ये विशेष विमान, यहां होगी लैंडिंग
X
आ गया Air India One: PM मोदी का ये विशेष विमान, यहां होगी लैंडिंग

नई दिल्ली: 'एयर इंडिया वन' जी हां, इसी एयरक्राफ्ट से भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अब देश-विदेश की यात्रा करेंगे। ये वीआईपी एयरक्राफ्ट आज अमेरिका से भारत पहुंच रहे हैं। इन विमानों के लिए भारत ने 2018 में बोईंग कंपनी से डील की थी। विमानों को कस्टमाइज करने का काम अमेरिका में किया गया है। सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से बदलाव किया गया। भारत को मिलने वाले इस विमान का नाम Air India One रखा गया है।

ऑडियो और वीडियो हैक हैक या टैप नहीं किया जा सकता

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 'एयर इंडिया वन' अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हवा में भी ऑडियो और वीडियो संचार फ़ंक्शन का लाभ (बिना हैक हैक या टैप किए) उठाने की अनुमति देता है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम के लिए नए डिजाइन किए गए वीआईपी विमान आज अमेरिका से आ रहे हैं।'

air india one from us

विमान कस्टमाइज होंगे और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस

पीएम मोदी की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा वाले दो विमान भारत को आज मिलने वाले हैं। विमानों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति यात्रा करेंगे। ये विमान कस्टमाइज होंगे और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होंगे।

ये भी देखें: पैसों से भरी कार: शुरू हुआ टिकट बिक्री का खेल, होनी थी बड़ी डीलिंग

इन खासियतों से लैस है बी777 विमान

इन दोनों विमानों की खासियत भी आपको हैरान कर देगी। बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली होंगी जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है। फरवरी में, अमेरिका ने भारत को यह दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर की कीमत पर बेचने की सहमति दी थी। दोनों विमानों में सुरक्षा के ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है।

air india one from us-3

मिसाइल अटैक को भी कोई असर नहीं

यहां तक की इस विमान पर मिसाइल अटैक को भी कोई असर नहीं होगा और यह हमला करने में भी सक्षम होगा। वर्तमान में, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिनपर एअर इंडिया वन का चिह्न होता है।

ये भी देखें: Mahatma Gandhi Jayanti: गांधी को नहीं था नेताजी सुभाष की मौत पर यकीन

एयर इंडिया वन के चालक दल की ये होगी पोशाक

एयर इंडिया वन के चालक दल के सदस्य जल्द ही खादी के पोशाक पहनेंगे। इससे देश में बने इस कपड़े को प्रचारित किया जा सकेगा। एयर इंडिया वन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान है। खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) के तहत आने वाले खादी ग्रामोद्योग भवन को इस संबंध में एक आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश में कहा गया कि चालक दल की महिला सदस्य रेशम की साड़ी पहनेंगी जबकि पुरुष सदस्य खादी के बने जोधपुरी बंद गला कोट, पतलून और जैकट पहनेंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story