×

बेजुबान को छत से फेंकने का VIDEO हुआ वाइरल, आरोपी की तलाश जारी

By
Published on: 5 July 2016 5:22 PM IST
बेजुबान को छत से फेंकने का VIDEO हुआ वाइरल, आरोपी की तलाश जारी
X

[nextpage title="NEXT" ]

dog video viral

नई दिल्लीः उस सनकी व्यक्ति से वह बेजुबान अपने जान की भीख मांगता रहा लेकिन उसे थोड़ी भी रहम ना आई। एक व्यक्ति ने बेजुबान के साथ ऐसा घिनौना काम किया जिसे देख कर एक दरिंदा भी घबरा जाए। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जिंदा कुत्ते को ऊंची इमारत से खांइ में फेंक रहा है। बेचारा कुत्ता हवा में तैरता हुआ नीचे गिरा और चीखता रहा।

यह वीडियो फेसबुक और व्हॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उस व्यक्ति का चेहरा तो दिख रहा है लेकिन वह व्यक्ति कौन है, कहां का रहने वाला है और इस वारदात को कहां अंजाम दिया गया है यह बात अभी तक पता नहीं चल पाई है। वैसे चेन्नई क्राइम सेल ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल में आउटरीच कंसल्टेंट सैली कन्नन ने बेजुबान कुत्ते के साथ की गई इस हिंसा का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है, जिसे कई लोग देख चुके हैं। उन्होंने इस घटना की सही जानकारी देने वाले को एक लाख रूपए इनाम देने का ऐलान किया है।

आगे कि स्लाइड में देखें वीडियो....

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

[/nextpage]

Next Story