TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तेलंगाना में ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान

अधिकारियों ने बताया कि पहला चरण के तहत 2097 एमपीटीसी के लिए मतदान हो रहा है और इसके लिए 7072 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Roshni Khan
Published on: 6 May 2019 11:46 AM IST
तेलंगाना में ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान
X

हैदराबाद: तेलंगाना में जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (जेडपीटीसी) और मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (एमपीटीसी) के चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार सुबह मतदान आरंभ हो गया।

ये भी देंखे:लखनऊ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज में बना पिंक बूथ

195 जेडपीटीसी के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है जिसमें 193 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 883 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पहला चरण के तहत 2097 एमपीटीसी के लिए मतदान हो रहा है और इसके लिए 7072 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा जबकि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में यह अपराह्न चार बजे तक चलेगा।

इससे पहले 69 एमपीटीसी और दो जेडपीटीसी के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

ये भी देंखे:डोनाल्ड ट्रम्प बोले ‘‘हिंसा समाप्त’’ करे और शांति की दिशा में काम करे

तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने 5817 एमपीटीसी और 539 जेडपीटीसी के चुनाव के लिए मतदान की घोषणा की थी। उसने घोषणा की थी कि पहले चरण का मतदान छह मई, दूसरे चरण का मतदान 10 मई और तीसरे चरण का मतदान 14 मई को होगा।

इन चुनावों में करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे। मतगणना 27 मई को होगी।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story