TRENDING TAGS :
वक्फ बिल बीजेपी की बनाई रणनीति का हिस्सा है… कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आया रिएक्शन
Sonia Gandhi: राज्यसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश होना है। उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान समाने आया है।
Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिल के खिलाफ बोलते हुए सोनिया गाँधी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए है इस विधेयक को प्रभावी बनाने के लिए जबरन पारित किया जा रहा है। यह प्रतिक्रिया आज राज्यसभा में बिल पारित होने से पहले आई है। बीते दिन यानी 2 अप्रैल को लोकसभा ने बिल पास हो गया था। जिसमें बिल के पक्ष में कुल 288 वोट पड़े थे। वहीं विपक्ष ने इस बिल के खिलाफ 232 वोट डाले थे।
सोनिया गाँधी ने बिल पर क्या कहा
सीपीपी की आम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा कि ‘कल, वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित किया गया था, और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। इसे जबरन पास कराया गया है। उन्होंने साफ़ कह दिया कि हमारी पार्टी की स्थिति साफ़ है। यह बिल हमारे संविधान पर एक बेशर्म हमला है। यह बिल सिर्फ और सिर्फ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए हैं। यह बीजेपी की जानबूझकर बनाई गई रणनीति का हिस्सा है।
वन नेशन, वन इलेक्शन पर सोनिया गाँधी का बयान
वक्फ बिल के अलावा सोनिया गाँधी ने वन नेशन, वन इलेक्शन का भी जिक्र किया। सोनिया गांधी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक संविधान का एक और उल्लंघन है। इस बिल का भी हम पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होने कहा की दो साल पहले दोनों सदनों में पारित महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की हमारी मांग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदायों की महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण की मांग को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
बता दें कि कल जैसे ही लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ तुरंत विपक्षी पार्टियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। और रात होते होते बिल पर वोटिंग हुई जिसके बाद 288 सांसदों के समर्थन से लोकसभा में वक्फ बिल पास हो गया।