×

शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, 10 फीट तक उछल रहा पानी, आग देखकर कांप उठे लोग

आग, धुंआ और धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके के लोग काफी अधिक डरे हुए हैं। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वहां पर पीएचई विभाग के दो कर्मचारी यहां तैनात किये गये हैं।

Aditya Mishra
Published on: 7 March 2021 6:25 PM IST
शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, 10 फीट तक उछल रहा पानी, आग देखकर कांप उठे लोग
X
ये पूरा वाकया शिप्रा के त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास स्थित नए घाट का है। मौके पर तैनात कर्मियों ने भी अपनी आंखों से नदी में धमाका होते हुए देखा है।

उज्जैन: शिप्रा नदी से उंची-उंची आग की लपटें निकल रही हैं। साथ ही तेज धमाके की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। धमाके के बाद नदी से आग और धुआं भी निकल रहा है।

शनिवार से ही ऐसा हो रहा है। जिसके बाद से आस-पास के लोग दशहत में हैं। उज्जैन कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। लोगों को नदी के करीब जाने से रोका जा रहा है। मौके पर 2 कर्मियों की तैनाती की गई है।

अरबपति किसानों से भरी है देश की संसद, 20 मंत्री भी करोड़पति किसान

Shipra River शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, 10 फीट तक उछल रहा पानी, आग देखकर कांप उठे लोग(फोटो:सोशल मीडिया)

भूगर्भीय हलचल बता रहे जानकार

ये पूरा वाकया शिप्रा के त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास स्थित नए घाट का है। मौके पर तैनात कर्मियों ने भी अपनी आंखों से नदी में धमाका होते हुए देखा है। वहीं जानकार इसे भूगर्भीय हलचल बता रहे हैं।

वहीं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने नदी में भूगर्भीय हलचल और हो रहे विस्फोट पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैंने जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट और भूगर्भ वैज्ञानिकों से इस संबंध में बात की है। जल्द ही जांच के लिए मौके पर टीम पहुंचेगी। मौके से पानी के नमूने लिए गए हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी में पहली बार 26 फरवरी को इस तरह की आवाजें सुनने को मिली थीं। शनिवार के दिन से ही फिर से ऐसा हो रहा है।

मनसुख हिरेनः तूल पकड़ता जा रहा है “आत्महत्या“ का मामला, ATS जांच जारी

Shipra River शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, 10 फीट तक उछल रहा पानी, आग देखकर कांप उठे लोग(फोटो:सोशल मीडिया)

आस-पास के इलाके के लोग दहशत में

आग, धुंआ और धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके के लोग काफी अधिक डरे हुए हैं। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वहां पर पीएचई विभाग के दो कर्मचारी यहां तैनात किये गये हैं।

कर्मचारियों के मुताबिक नदी में धमाके के बाद बाद पानी 10 फीट तक ऊपर उछला था। जिस किसी ने भी अपनी आंखों से ऐसा होते हुए देखा वो हैरान रह गए। हालांकि प्रशासन अभी इस बारें में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। जांच की बात कही जा रही है।

देश का पहला हाइटेक किडनी डायलिसिस अस्‍पताल, सभी का होगा फ्री इलाज

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story