×

अफवाहों पर न दें ध्यान, नया नोट असली है या नकली यहां करें पहचान

पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद बाजार में 2,000 रुपए मूल्य के नए नोट भी आ चुके हैं। इन नोटों को लेने के एटीएम और बैंकों के बार लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। इसी बीच इन नए नोटों को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है। लोगों के बीच ऐसी नोटों के असली नकली की पहचान को लेकर असमंजस की स्थिति भी बरकरार है।

tiwarishalini
Published on: 19 Nov 2016 5:31 PM GMT
अफवाहों पर न दें ध्यान, नया नोट असली है या नकली यहां करें पहचान
X

अफवाहों पर न दें ध्यान, नया नोट असली है या नकली यहां करें पहचान

नई दिल्ली: पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद बाजार में 2,000 रुपए मूल्य के नए नोट भी आ चुके हैं। इन नोटों को लेने के लिए एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। इसी बीच इन नए नोटों को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है। लोगों के बीच ऐसी नोटों के असली या नकली की पहचान को लेकर असमंजस की स्थिति भी बरकरार है। इन्हीं दिक्कतों को खत्म करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फैक्ट्स जिससे आप असली और नकली नोटों में आसानी से फर्क कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है असली नोट की पहचान

new-note

-आरबीआई के अनुसार, दो हजार के नोट के आगे की ओर सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा है।

-नोट पर दो हजार रुपये की लेटेंट तस्वीर है।

-महात्मा गांधी के दाएं ओर देवनागरी भाषा में दो हजार रुपए लिखा गया है। इसमें रुपए का नया साइन है।

-महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में बनी हुई है।

-नोट के बाएं ओर माइक्रो लेटर्स में आरबीआई और दो हजार लिखा गया है।

-नोट में सिक्योरिटी थ्रेड दिया गया है। इसमें भारत, आरबीआई और दो हजार लिखा हुआ है। नोट को थोड़ा टेढ़ा करके देखने पर थ्रेड का रंग हरे से नीला बदलता है।

-नोट के दायें ओर गवर्नर के हस्ताक्षर, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉस दिया गया है। इसके अलावा इसमें आरबीआई का साइन भी देखा जा सकता है।

-नोट को लाइट में देखने पर सफेद रंग वाली जगह पर महात्मा गांधी का चित्र देखा जा सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है।

-ऊपर से बाएं और नीचे से दाएं ओर नंबर पैनल दिया गया है। पैनल में नंबर छोटे से बड़े तरीके से लिखे गये हैं।

-नोट के बायें से नीचे की ओर दो हजार रुपए लिखे गये हैँ। इसके अलाव पांच सौ की नोट में पांच सौ अंक लिखा गया है। इसमें रंग का बदलाव भी है। नोट को थोड़ा टिल्ट करने पर यहां आपको हरे से नीले में रंग बदलते हुए दिख जायेगा।

-नोट के नीचे से बायें ओर अशोक स्तंभ है।

-अशोक स्तंभ के ऊपरी भाग में रेक्टैंगल में दो हजार रुपये लिखा गया है।

-बाएं ओर नोट में सात लाइन भी दी गई है।

-नोट के पिछले भाग में दाएं ओर दो हजार रुपए/पांच हजार रुपए लिखे जाने के साथ साथ उसके ऊपर अंक में भी लिखा गया है।

-नोट में पीछे की ओर स्वच्छ भारत का लोगो दिया गया है।

-नोट के पिछले भाग में कई भाषा में नोट की वैल्यू लिखी हुई है।

-2000 की नोट में पीछे की ओर मंगलयान का चित्र दिया गया है।

-नोट के पीछे दाएं में दो हजार रुपए अंक में लिखा हुआ है।

-500 रुपये के नोट में दाएं ओर एक गोले में पांच सौ रुपए लिखा गया है।

-500 की नोट में दाएं ओर पांच लाइन दी गई है।

-500 की नोट में लाल किले की तस्वीर है और भारत का झंडा भी बना है।

अगली स्लाइड में जानिए 2000 रुपए के नए नोट की असलियत की पहचान

new-2000-note

अगली स्लाइड में जानिए 500 रुपए के नए नोट की असलियत की पहचान

new-500-note

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story