×

हमें उन सब पर गर्व है… पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को बताया पथप्रदर्शक

PM Modi: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और उनके टीम की सफल वापसी पर पीएम मोदी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Newstrack          -         Network
Published on: 19 March 2025 11:47 AM IST
PM Modi
X

PM Modi

PM Modi: पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से अंतरिक्ष से वापस आने वाली सुनीता विलियम्स और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। बता दें कि आज सुबह भारतीय समयानुसार करीब साढ़े तीन बजे सुनीता विलियम्स और उनके साथी धरती पर सुरक्षित वापस लौटे। जिसपर ख़ुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें और उनके पूरे टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में सुनीता विलियम्स को पथप्रदर्शक और आइकन बताया। इसके अलावा पीएम मोदी ने उनके धैर्य और परिश्रम की भी जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी ने पोस्ट में क्या लिखा

एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "आपका स्वागत है, #Crew9! धरती ने आपको याद किया। यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है। सुनीता विलियम्स और #Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा। अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना। सुनीता विलियम्स, एक पथप्रदर्शक और एक आइकन, ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है।"

वापस बुलाने वाली टीम की भी पीएम ने की तारीफ

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story