×

‘विस्तारवाद नहीं, विकासवाद पर भरोसा…’ PM Modi ने थाईलैंड से चीन को दिया संदेश, फ्री और ओपन इंडो-पैसिफिक का किया समर्थन'

BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत ‘विकासवाद’ की नीति में विश्वास रखता है, न कि ‘विस्तारवाद’ में। उन्होंने भारत-थाईलैंड सहयोग को और सशक्त बनाने पर बल दिया और हाल ही में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Newstrack          -         Network
Published on: 3 April 2025 6:39 PM IST (Updated on: 3 April 2025 6:41 PM IST)
Narendra Modi
X

Prime Minister Narendra Modi (Photo: Social Media)

BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे, जहां उन्होंने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत आसियान की एकता और केंद्रीयता का पूर्ण समर्थन करता है। उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्वतंत्र, खुली और नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ‘विस्तारवाद’ की बजाय ‘विकासवाद’ की नीति में विश्वास रखता है और यही भारत की विदेश नीति की प्राथमिकता है।

पर्यटन, संस्कृति और शिक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच पर्यटन, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत-थाईलैंड संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया गया है। भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में थाईलैंड की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे और अधिक सशक्त किया जाएगा।


भारत और थाईलैंड के सांस्कृतिक संबंधों पर विशेष जोर

पीएम मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की सराहना की। इस दौरान थाईलैंड सरकार ने 18वीं शताब्दी के ‘रामायण’ भित्ति चित्रों पर आधारित एक विशेष डाक टिकट जारी किया, जिसके लिए पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक साझेदारी दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करेगी।


थाईलैंड में भूकंप पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त

हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप से हुई जनहानि पर पीएम मोदी ने गहरी संवेदना जताई। उन्होंने थाईलैंड की प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में थाईलैंड के लोगों के साथ खड़ा है।

बिम्सटेक सम्मेलन में भारत की सक्रिय भागीदारी

बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने थाईलैंड की पारंपरिक रामायण ‘रामकियेन’ की भव्य प्रस्तुति भी देखी।

पीएम मोदी ने कहा, एक अनूठा सांस्कृतिक संबंध! मनमोहक रामायण प्रदर्शन देखना एक मूल्यवान अनुभव था, जो भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। रामायण एशिया के कई हिस्सों में आध्यात्मिक और पारंपरिक संबंधों को बुनता रहता है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story