×

हमने ISIS को तमिलनाडु में अपना जाल फैलाने से रोका : तौहीद जमात

23 अप्रैल तमिलनाडु तौहीद जमात (टीएनटीजे) ने लोकतंत्र के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्रीलंका स्थित तौहीद जमात से अपने किसी भी किस्म के संबंध से मंगलवार को इनकार किया।

Vidushi Mishra
Published on: 24 April 2019 1:31 PM IST
हमने ISIS को तमिलनाडु में अपना जाल फैलाने से रोका : तौहीद जमात
X

चेन्नई: 23 अप्रैल तमिलनाडु तौहीद जमात (टीएनटीजे) ने लोकतंत्र के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्रीलंका स्थित तौहीद जमात से अपने किसी भी किस्म के संबंध से मंगलवार को इनकार किया।

तौहीद जमात पर रविवार को श्रीलंका में ईस्टर के दिन धमाकों को अंजाम देने का संदेह है।

यह भी देखे:पीसबिल्डिंग कमीशन ने श्रीलंका में आतंकवादी हमलों की निंदा की

इस्लामी सिद्धांतों को लेकर दृढ़ता से अपना रुख रखने के कारण तमिलनाडु स्थित इस संगठन का खासकर युवाओं में अच्छा-खासा प्रभाव है।

एनटीजे के साथ संबंध की बात को दृढ़ता से खारिज करते हुए टीएनटीजे के उपमहासचिव अब्दुल रहीम ने कहा कि उनके संगठन ने इन धमाकों के बाद ही श्रीलंका में अपने नाम से मिलते जुलते नाम वाले संगठन के बारे में सुना।

भाषा

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story