TRENDING TAGS :
Weather Alert: इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू के मैदानी हिस्सों में अगले 24 से 36 घंटे में भारी बर्फबारी एवं बारिश हो सकती है। विभाग ने जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख की पहाड़ियों पर कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है।
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई, तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 से 36 घंटे में जम्मू कश्मीर में मौसम और खराब होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जोजिला समेत जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम बर्फबारी हुई है। लेकिन कुछ स्थानों पर तेज हिमपात भी हुआ है। उन्होंने बताया कि घाटी के मैदानी इलाकों में शाम तक तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू के मैदानी हिस्सों में अगले 24 से 36 घंटे में भारी बर्फबारी एवं बारिश हो सकती है। विभाग ने जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख की पहाड़ियों पर कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें...वैक्सीन का इस्तेमाल: भारतीयों के लिए जानना जरूरी, टीकाकरण में इतना समय
मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों हिमाचल प्रदेश में बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावना है। शिमला स्थित मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौल एवं स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उन्होंने जानकारी दी कि किन्नूर जिले के कल्पा में एक डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा एवं पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि रचंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये भी पढ़ें...मोदी ने भरी हुंकार: अब भारत में जल्द होगा 5 जी लॉन्च, जीवन बनेगा आसान
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देख गया। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में घना कोहरा छाया रहा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से 11-12 दिसंबर को राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। 11 दिसंबर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है।
ये भी पढ़ें...भारत बंद: कई राज्यों में प्रदर्शन, आप का आरोप-सरकार ने केजरीवाल को किया नजरबंद
तो वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में अगले चार दिन तक मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है। ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।