×

Weather Today: कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होने के आसार, जानिए अपने इलाके का मौसम

Weather Today: पिछले 24 घंटे के दौरान केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में व्यापक तौर पर बरसात हुई है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 1 Sept 2022 8:18 AM IST
Weather news
X

देश के कई हिस्सों में आज होगी बारिश (social media)

Weather Today: देश के कई राज्यों में हाल के दिनों में मानसून की सक्रियता का व्यापक असर दिखा है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई है तो कई राज्यों में इस बार औसत से कम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तीनों राज्यों में औसत से कम बारिश होने के कारण धान की फसल प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग की ओर से आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

कई राज्यों में आज मौसम रहेगा खराब (Weather update)

पिछले 24 घंटे के दौरान केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में व्यापक तौर पर बरसात हुई है। अगले 24 घंटे के बारे में लगाए गए पूर्वानुमान में भी कई राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम,पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

छत्तीसगढ़, केरल और मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, तमिलनाडु, शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम के जानकारों के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।

यूपी, बिहार और झारखंड में कम बारिश (Aaj Kaisa Rahega Mausam)

उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तीनों राज्यों में इस बार अभी तक औसत से कम बारिश हुई है। यूपी में 44 फ़ीसदी कम बारिश हुई है जबकि बिहार में 38 और झारखंड में 27 फ़ीसदी। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इन तीनों राज्यों में कम बारिश के कारण धान की फसल प्रभावित हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार के कुछ हिस्सों में हाल के दिनों में अच्छी बारिश हुई है और मौसम के जानकारों का मानना है कि आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।

झारखंड में बुधवार को मानसून की सक्रियता का सेट दिखा। राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। रांची में जोरदार बारिश के कारण निचले इलाकों और संकरी गलियों में पानी भर गया।

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि 2 सितंबर तक राज्य के विभिन्न इलाकों में व्यापक बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव न आने की संभावना है।

दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं (Delhi Weather update)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार अगस्त महीने के दौरान काफी कम बारिश हुई है। जानकारों का कहना है कि इस बार अगस्त महीने में पिछले 14 वर्ष के दौरान सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। राजधानी दिल्ली के अगले 5 दिनों के मौसम के पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस दौरान बादल तो छाए रहेंगे मगर बारिश होने की संभावना नहीं है।

केरल में फिर होगी झमाझम बारिश (Kerala Weather update)

दक्षिणी राज्य केरल में इस बार मानसून की सक्रियता का जबर्दस्त असर दिखा है। केरल में इस बार जमकर बारिश हुई है और मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 3 सितंबर तक राज्य के विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि तमिलनाडु और तेलंगाना के पास चक्रवातीय परिसंचरण के कारण केरल और लक्षद्वीप में अगले 3 दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। केरल के 14 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों पूर्व हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी मगर आज इन दोनों राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में 2 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश तीन सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story