×

Weather Today: यूपी और बिहार में आज झमाझम बारिश की संभावना, उत्तराखंड व हिमाचल में भी अलर्ट

Weather Today: मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 15 Sept 2022 9:37 AM IST
Weather Today Update
X

Weather Today Update in India (image social media)

Weather Today: देश के कई राज्यों में मानसून की सक्रियता के कारण इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज भी देश के विभिन्न प्रदेशों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में भी जोरदार बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम के जानकारों का मानना है कि इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है।

झारखंड, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, सिक्किम,शेष पूर्वोत्तर भारत और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश केरल, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी और बिहार में मानसून मेहरबान

उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न इलाकों में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाल के दिनों में मानसून काफी सक्रिय रहा है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को जमकर बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भी मानसून सक्रिय दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य में अगले 10 दिनों तक मानसून के मेहरबान रहने की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्यों में के कुछ इलाकों में भारी बारिश मुसीबत का कारण बन सकती है।

हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 सितंबर तक व्यापक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान पूरे राज्य में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दूसरा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी आज और कल भारी बारिश होने की आशंका है। राज्य मौसम विभाग की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सभी सरकारी विभागों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। राज्य सरकार ने भी अफसरों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

राजधानी दिल्ली में भी होगी बारिश

राजधानी दिल्ली में बुधवार को बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश होने का कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। राजधानी के कई इलाकों में तेज गति से हवाएं चलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में भारी बारिश की आशंका

राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी से अति भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। मौसम के जानकारों का तो यहां तक कहना है कि आज इस मानसून की सबसे अधिक बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इस कारण पूरे पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की आशंका पैदा हुई है।

पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। जयपुर के मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र का असर तीन-चार दिनों पर दिखाई पड़ सकता है। इस कारण राज्य में कई दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story