TRENDING TAGS :
Weather Today: कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, यूपी और बिहार में जमकर बरसेंगे बादल
Weather Today: देश के दो पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
Weather Today: देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून मेहरबान दिख रहा है। कई राज्यों में जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से आज भी इन दोनों राज्यों के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
देश के दो पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय पूर्वी राजस्थान और सिक्किम में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और कोकण व गोवा में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक बिहार के कुछ हिस्सों, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, मेघालय, सिक्किम और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों,हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात के शेष हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी और बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तूफानी गति से हवाएं चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव के क्षेत्र के बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में दाखिल होने से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका पैदा हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई है। राजधानी लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश के कारण सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी झमाझम बारिश होने की खबर है।
उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भी मानसून का सिस्टम सक्रिय दिखाई दे रहा है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बिहार के जिलों में भारी बारिश होगी जबकि दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। राज्य में बारिश का यह दौर शनिवार को भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी राज्य होने के कारण उत्तराखंड में भारी बारिश के समय भूस्खलन का खतरा पैदा हो जाता है। इस कारण सरकारी अफसरों को अपने इलाकों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में भी शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में दो दिनों तक तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भी जोरदार बारिश हुई थी।
राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई है। कोटा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की खबर मिली है। पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में आज भी जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।
पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना होने के कारण भारी बारिश की यह आशंका पैदा हुई है। कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।।मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में बारिश की गतिविधियां तीन-चार दिनों तक जारी रह सकती हैं।
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली क्या कई इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम के जानकारों के मुताबिक उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश की संभावना पैदा हुई है। गुरुवार को बारिश के कारण कई इलाकों में जाम की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।