×

Weather Today: मध्यप्रदेश और राजस्थान में आज भी भारी बारिश, कई अन्य राज्यों में भी चेतावनी

Weather Today: मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, केरल, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 23 Aug 2022 8:26 AM IST
Weather Today
X

भारी वर्षा (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Weather Today: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार को हुई भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज भी बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राजधानी भोपाल के सभी स्कूलों में आज छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, केरल, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में नदी-नाले उफना गए हैं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

भारी बारिश बढ़ाएगी लोगों की मुसीबत (Heavy Rain alert)

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान जमकर बारिश हुई है। पूर्वी असम, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पूर्वी और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज व्यापक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।

मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मध्यम तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिम बंगाल, झारखंड,ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मध्यप्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त (Madhya Pradesh bad weather condition)

मध्यप्रदेश में इन दिनों जमकर हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के कारण अधिकांश स्कूलों और कॉलोनियों में पानी भर गया है। तेज हवाएं चलने के कारण भोपाल में सैकड़ों पेड़ गिरने की सूचना है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आज भोपाल के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले 22 अगस्त को भी जिले भर के स्कूलों को बारिश की वजह से बंद रखा गया था।

राज्य में भारी बारिश होने के कारण नर्मदा, बेतवा, कालीसिंध, शिप्रा, शिवना समेत कई नदियां उफान पर दिख रही हैं। राज्य के विभिन्न डैम भी पूरी तरह ओवरफ्लो हो चुके हैं। नर्मदापुरम के तवा और जबलपुर के बरगी डैम से पानी छोड़ने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, ग्वालियर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर आदि जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और धार आदि जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में बिगड़ा रहेगा मौसम (Himanchal Pradesh poor weather condition)

हिमाचल प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बारिश का यह दौर थमने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं और कई मार्गों पर आवागमन बंद करना पड़ा है। पर्यटकों को भी राज्य की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की ओर से राजधानी शिमला समेत कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, मंडी, सोलन, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर आदि जिलों में व्यापक बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से और कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज तो कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भी होगी जोरदार बारिश (Rajasthan heavy Raining alert)

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड, सीमावर्ती ओडिशा व पश्चिम बंगाल के ऊपर बने अति दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्था्न के कई इलाकों में आज भी भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ाने वाली साबित होगी। मौसम विभाग का कहना है कि भरतपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में आज व्यापक बारिश हो सकती है। इस बार मानसून सक्रिय होने के बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों में जमकर बारिश हुई है।

राजधानी दिल्ली में भी बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की का पूर्वानुमान लगाया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story