×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Weather Today: कर्नाटक और महाराष्ट्र में आज झमाझम बारिश के आसार, यूपी के कई जिलों में भी बरसेंगे बादल

Weather Today: ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है ।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 9 Sept 2022 9:01 AM IST
Weather Today Update
X

Weather Today Update in India (image social media)

Weather Today: देश के कुछ राज्यों में मानसून की मेहरबानी ज्यादा दिख रही है। मानसून की सक्रियता की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश होने के बाद लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कर्नाटक और केरल के लोगों को आज राहत मिलने की संभावना नहीं है।

इन दोनों राज्यों के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित होगा। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से की गई भविष्यवाणी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, ओडिशा के कुछ हिस्सों,आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, कोंकण क्षेत्र और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ मैं हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड में भी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों,पश्चिम बंगाल, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तराखंड, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार,झारखंड, दक्षिण गुजरात और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती। तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दक्षिण पूर्व राजस्थान, लद्दाख और शेष पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।

यूपी बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने का भी अंदेशा है। सितंबर के पहले हफ्ते के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय नजर आया है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है।

झारखंड में मानसून एक बार फिर भी सक्रिय होता दिख रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सरकुलेशन बन रहा है। इसका असर निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में सामने आएगा जिस कारण आज झारखंड में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश का यह दौर 11 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बिहार के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जबकि दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र में आज बरसेंगे बादल

मुंबई ने गुरुवार को झमाझम बारिश होने का कारण महानगर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। तेज बरसात के कारण जलभराव होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले चार-पांच दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दी गई इस चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई और राज्य के अन्य जिलों के अफसरों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

दूसरी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बादल तो जरूर छाएंगे मगर बारिश की संभावना नहीं दिख रही है।

कर्नाटक को राहत के आसार नहीं

मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव से जूझ रहे बेंगलुरु में आज में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि तटीय और आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है। वैसे राहत की बात यह है कि जहां तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई गई है वहीं आंतरिक कर्नाटक के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वैसे बेंगलुरु में बारिश का चक्र थोड़ा कमजोर पड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story