×

Rainfall Today: देश में आज कहां-कहां हो रही बारिश, जानिए डिटेल्स

Aaj Ka Mausam : उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश हो रही है भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इन राज्यों में 2 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 30 Jun 2022 2:20 PM IST
Weather Today
X

Weather Today (Image Credit : Social Media)

Rainfall Today 30 June 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में लंबे वक्त से चली आ रही गर्मी से लोगों को अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। केरल, कर्नाटक तथा आंध्रप्रदेश के बाद मानसून (Monsoon) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र समेत देश के तमाम राज्यों में दस्तक दे दिया है जिसके कारण बीते कुछ दिनों से इन सभी राज्यों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यूपी में हो रही बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पश्चिमांचल से लेकर पूर्वांचल तक के विभिन्न राज्यों में आज बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ से सटे कानपुर तथा उन्नाव जनपद में बीते दिन बी बूंदाबांदी हुई थी। वहीं आज सुबह भी इन क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा पूर्वांचल के गोरखपुर, वाराणसी तथा इलाहाबाद जनपद में भी पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है, इन जिलों में आज सुबह भी बारिश हुई है। इसके अलावा पश्चिमांचल से मेरठ तथा अन्य जनपदों में भी आज काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मानसून दिल्ली में पूरी तरह दस्तक दे देगा जिसके बाद राजधानी दिल्ली तथा उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में 2 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

मुंबई में बारिश

उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी आज बारिश हो रही है। महाराष्ट्र के मुंबई में बीते सोमवार से बुधवार तक जमकर बारिश हुई है आज भी मुंबई के आकाश में आंशिक रूप से काले बादल छाए हुए हैं मौसम विभाग का अनुमान है कि आज देर रात तक मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के पुणे समेत कई अन्य जिलों में भी आज बारिश हो रही है मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के इन सभी हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

बिहार में बारिश

मानसून के दस्तक के बाद इन दिनों बिहार में भी भारी बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है राजधानी पटना समेत राज्य के भागलपुर मोतिहारी समेत कई अन्य जनपदों में बीते दिन बारिश हुई। वहीं, पटना समेत राज्य के कई अन्य जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान इन सभी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश का यह सिलसिला अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा।

असम में बारिश

पूर्वोत्तर राज्य असम में भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। यहां बीते 1 महीने से मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, आज भी असम के ज्यादातर जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि असम के ज्यादातर राज्यों में अगले 1 हफ्ते तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story