×

Weather Today: आज यूपी-दिल्ली में धूलभरी आंधी-बारिश, देखें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी तथा बारिश होने की संभावना है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 24 May 2022 7:19 AM IST
Weather Today
X

Weather Today (Image Credit : Social Media)

Aaj Ka Mausam 24 May 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के के मुताबिक पूरे उत्तर भारत के अलग अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ बारिश और आंधी की संभावना है। बीते दिन राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) सुहाना रहा। वहीं उत्तर प्रदेश में कल कई जनपदों में धूल भरी आंधी बारिश देखी गई। जिसके कारण पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली लखनऊ में कल बारिश होने के बाद मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) काफी सुहाना हो गया, तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है आज की तापमान (Lucknow Temperature) कल के रहेगा।

बारिश का अनुमान (Rain in India)

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में अगले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम हस्तक की बारिश होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड तथा राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले 2 दिनों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम स्तर के बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में अगले 2 दिनों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है, वहीं तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार तथा झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में इन राज्यों के कई हिस्सों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। साथी मौसम विभाग का अनुमान है कि उप हिमालय, मेघालय तथा असम के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है इस दौरान क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

यूपी में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट (Rain in UP)

दिल्ली एनसीआर तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तथा इस अवधि में मध्यम स्तर की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान के कई क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर के बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस अवधि में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी आने की संभावना है। साथ ही इस अवधि में मध्यम स्तर की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में आंधी और बारिश देखने को मिलेगा। बीते दिन उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आए तेज आंधी और बारिश में कई पेड़ों और घरों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिनों तक पश्चिमी हिमालय के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ मध्यम स्तर के बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब उत्तर पश्चिम भारत हरियाणा तथा अन्य क्षेत्रों में भी अगले 2 दिनों के दौरान छुटपुट बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में भी अगले 2 दिनों के दौरान मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है इस अवधि में इन दोनों प्रदेशों के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story