TRENDING TAGS :
Weather Today Update: यूपी समेत कई राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने इलाके का हाल
Weather Today Update: नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के अलावा कर्नाटक,तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हो सकती है।
Weather Today 28 August 2022: देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। कई राज्यों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है और किसानों के चेहरे खिल गए हैं। दूसरी ओर कई राज्यों में भारी बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ाने वाली साबित हुई है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के कारण गंगा नदी भी उफना गई हैं। प्रयागराज से बलिया तक गंगा ने रौद्र रूप धारण कर रखा है। तटवर्ती इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोग मुश्किलों में घिर गए हैं।
देश के कई राज्यों में आज भी झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के अलावा कर्नाटक,तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हो सकती है। इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कहीं मध्यम तो कहीं होगी भारी बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है। तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक तमिलनाडु, पूर्वी मध्य प्रदेश, और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।
पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी और बिहार में भी होगी बारिश
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में आज जोरदार बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में अभी तक सिर्फ 40 फ़ीसदी बारिश ही हुई है और इस कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर पटना के मौसम विज्ञान केंद्र का कारण है कि राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में तो गरज-चमक के साथ आंशिक वर्षा होगी मगर उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका आदि जिलों में भारी बारिश होने का इलाज जारी किया गया है।
उत्तर बिहार के जिलों में दक्षिण बिहार की अपेक्षा ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। शनिवार को भी उत्तर बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है और अब रविवार को भी वही सिलसिला जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर
इस बार मानसूनी सीजन के दौरान लगातार बारिश झेल रहे मध्य प्रदेश के लोगों को आज भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बारिश का नया सिस्टम सक्रिय होने से पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक विभिन्न इलाकों में व्यापक बारिश हो सकती है।
इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। मध्यप्रदेश में इस बार सामान्य से 28 फीसदी अधिक बारिश होने के कारण कई इलाकों में लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। राज्य के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है और प्रशासन की ओर से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
उत्तर-पूर्वी राज्यों में होगी व्यापक बारिश
उत्तर पूर्वी राज्यों के कई इलाकों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। मौसम के जानकारों का कहना है कि बारिश का यह दौर अभी आगे भी जारी रहेगा। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा में आज व्यापक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाके भी आज बारिश से सराबोर होंगे। हालांकि इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की आशंका नहीं जताई गई है। दिल्ली के लोग कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे हैं। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है।