×

Weather Today: मानसून की सक्रियता का आज भी दिखेगा असर, कई राज्यों में होगी जोरदार बारिश

Weather Today: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा उफनाई हुई हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 31 Aug 2022 8:49 AM IST
Weather Today
X

Weather Today (photo: Newstrack )

Weather Today: देश के कई हिस्सों में आज भी मानसून के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में आज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्व के राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा। इन सभी राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा उफनाई हुई हैं। प्रदेश के कई शहरों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इस कारण गंगा के तटीय और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कई मोहल्लों के जलमग्न हो जाने के कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट भी खड़ा हो गया है।

इन राज्यों में होगी व्यापक बारिश

अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में व्यापक तौर पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों,असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।

तमिलनाडु और झारखंड में भी हल्की और मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्व भारत, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। गंगीय पश्चिम बंगाल,ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण गुजरात और कोंकण व गोवा में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और उत्तरी पंजाब में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और उससे सटे हुए बिहार के हिस्सों पर बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का एक दूसरा क्षेत्र दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट के पास बना हुआ है।

नार्थ ईस्ट में हो सकती है भारी बारिश

उत्तर पूर्वी राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में 2 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ाने वाली साबित होगी।

इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश अगले 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

यूपी-बिहार और झारखंड में मानसून सक्रिय

उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों मानसून मेहरबान दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज भी बारिश होगी। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका भी जताई गई है।

बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मानसून की सक्रियता के कारण बिहार में हाल के दिनों में अच्छी बारिश हुई है। बिहार में आज भी व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बिहार में बारिश का यह दौर 1 सितंबर तक जारी रह सकता है। बिहार के कोसी-सीमांचल और अंग क्षेत्र में बाढ़ ने फिर दस्तक दे दी है। राजधानी पटना में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।

बिहार के अलावा झारखंड में भी आज बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। झारखंड के मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 3 सितंबर तक का हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तराखंड-हिमाचल में जारी रहेगी बारिश

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हाल में बारिश का कहर देखने को मिला है। भारी बारिश के कारण दोनों ही राज्यों में भूस्खलन और पहाड़ी चट्टानों के गिरने की घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से कई मार्गों को भी बंद करना पड़ा। दोनों ही राज्यों में आज भारी बारिश की आशंका तो नहीं है मगर कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में एक सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है। सरकार की ओर से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे भूस्खलन वाले इलाकों में न जाएं।

तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और बेंगलुरु के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story