×

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में अब सर्द हवाओं ने किया बेहाल, इन इलाकों में आज बारिश के आसार

Aaj Ka Mausam:उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली आदि राज्यों में भी बारिश हुई है, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद इन राज्यों में राहत मिलने के आसार हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 1 Feb 2023 8:52 AM IST
Weather Today
X

Weather Today  (photo: social media )

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में हाल के दिनों में बारिश ने लोगों को बेहाल किया मगर अब राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर थमने के बाद अब दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है। वैसे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच-छह दिनों तक शीतलहर का ज्यादा प्रकोप दिखने की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों मैं हाल के दिनों में बारिश और भारी बर्फबारी हुई है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली आदि राज्यों में भी बारिश हुई है, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद इन राज्यों में राहत मिलने के आसार हैं।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, बिहार; झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में कोहरे से लोग हुए परेशान

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे की वजह से राज्य में यातायात और आवागमन भी प्रभावित हुआ। घने कोहरे की वजह से विशेष रूप से राजमार्गों पर यातायात ज्यादा प्रभावित हुआ। राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। पिछले दिनों राज्य के कई इलाकों में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का कहर

पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई पड़ा है। इसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में बूंदाबांदी के बाद राज्य में सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि राज्य में ठंड का यह असर अभी एक-दो दिनों तक बरकरार रह सकता है।

दो फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आसार दिख रहे हैं। वैसे मौसम के जानकारों का मानना है कि इसका असर प्रदेश में कम दिखेगा। मंगलवार को राजधानी भोपाल और आसपास के अन्य इलाकों में बादल छाए रहे और धूप काफी कमजोर रही। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी राज्य में इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं।

जम्मू-कश्मीर के मौसम में हुआ सुधार

कई दिनों तक मौसम खराब रहने के बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर की स्थिति में सुधार दिखा। मौसम में सुधार होने के बाद श्रीनगर गया हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन फिर शुरू हो गया। सोमवार को भारी बर्फबारी होने के कारण श्रीनगर से हवाई उड़ानों पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा था। वैसे राज्य में कई स्थानों पर पत्थर गिरने और जमीन धंसने की खबरें मिली हैं। इस कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को भी बंद रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 1 से 4 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और उसके बाद 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वैसे राज्य के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि अगले 10 दिनों तक भारी बर्फबारी या बारिश होने की संभावना नहीं है।

इन इलाकों में आज बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिहार, झारखंड, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story