TRENDING TAGS :
Weather Today: दक्षिण भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर, मैदानी इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा बना मुसीबत
Weather Today Update: दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से दक्षिण भारत के कई इलाकों में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई गई है।
Weather Today Update 2 December 2022: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी मौसम धीरे-धीरे सर्द होने लगा है। कई इलाकों में सुबह और रात के समय कोहरा भी असर दिखाने लगा है। आने वाले दिनों में कोहरा और घना होने की आशंका जताई गई है। वैसे मौसम के जानकारों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में देश के उत्तरी इलाके के न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
इस बीच दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से दक्षिण भारत के कई इलाकों में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई गई है। लगातार हो रही बारिश ने दक्षिण भारत के कई राज्यों के लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी हैं। पूर्वोत्तर में मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ ही जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भी आज हल्की बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में होगी कई दिनों तक बारिश
आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में अगले चार-पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। शनिवार को तमिलनाडु का मौसम काफी खराब हो सकता है और इस दौरान राज्य में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। तटीय आंध्र प्रदेश में भी आज हल्की बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण अंडमान सागर में 4 दिसंबर को चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर इसका बड़ा असर दिखेगा। कम दबाव का यह क्षेत्र पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। बाद में 8 दिसंबर को इसके तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर पहुंचने की आशंका है।
तूफानी हवाओं संग बारिश की आशंका
मौसम विभाग की ओर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसंबर को निकोबार द्वीप समूह और 5 दिसंबर को पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान काफी तेज गति से हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है। इस कारण मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को समुद्री तटों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
इन राज्यों में कोहरे का कहर
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोहरे का कहर दिखाई देने लगा है। कोहरे की घनी चादर के कारण आवागमन पर भी असर पड़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अगले तीन दिनों के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के कारण कई इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। श्रीनगर में बुधवार को सबसे सर्द रात दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम पारा शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को भी श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड रही।
पूर्वोत्तर में भी होगी हल्की बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश होने की आशंका है।