×

Weather Today: कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, यूपी में भी जमकर बरसेंगे बादल

Weather Today: कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, बिहार और पूर्वी राजस्थान में भी मानसून की सक्रियता का व्यापक असर दिखेगा।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 22 Sept 2022 8:24 AM IST
Weather Today
X

Weather Today (photo: social media )

Weather Today: मानसून की सक्रियता के कारण देश के कई राज्यों में हाल के दिनों में जोरदार बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आज भी देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज जोरदार बारिश होगी। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, बिहार और पूर्वी राजस्थान में भी मानसून की सक्रियता का व्यापक असर दिखेगा।

राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज मानसून मेहरबान रहेगा। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कई दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में आज बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों पर मानसून मेहरबान

पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। बिहार और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भी जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है।

उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, विदर्भ, हरियाणा और उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गंगीया पश्चिम बंगाल, केरल, कोंकण व गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अभी ओडिशा में बना रहेगा। भुवनेश्वर के मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने राज्य के कटक, पुरी, संभलपुर, सुंदरगढ़ आदि जिलों सहित कई और इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इस बार मानसून के सीजन के दौरान राज्य के कई इलाके भारी बारिश से बेहाल रहे हैं। विदाई की बेला में भी राज्य में मानसून काफी सक्रिय दिख रहा है।

यूपी, बिहार और झारखंड का मौसम

यूपी के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान अच्छी बारिश हुई है और बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा। मौसम के जानकारों ने आज भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में व्यापक तौर पर बारिश होने की बात कही है। इस दौरान कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश का यह दौर अभी कुछ दिन तक बना रह सकता है। कृषि के जानकार इस बारिश को खेती-बाड़ी के लिए फायदेमंद बता रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भी आज बारिश होने की संभावना है। मौसम के जानकारों के मुताबिक इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के कई इलाकों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। राज्य स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक का आज भी राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में कई दिनों तक होगी बारिश

कम दबाव का क्षेत्र आज पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंच जाएगा। इस कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 3-4 दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर, जबलपुर, बैतूल और शहडोल के आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की भी आशंका है।

मौसम के जानकारों का कहना है कि राज्य में 25-26 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। वैसे राज्य में रुक-रुक कर 29 सितंबर तक छिटपुट तौर पर बारिश होने के आसार हैं। मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आज मौसम खराब रहने की आशंका है। इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में भारी बारिश की आशंका

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का पूर्वी राजस्थान में भी व्यापक असर दिखेगा। मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है। राजस्थान में इस बार मानसून काफी मेहरबान रहा है और विदाई से पूर्व एक बार फिर राज्य में जोरदार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर और अजमेर के इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

राजधानी दिल्ली में भी होगी बारिश

राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि इस बार दिल्ली में पूर्व के वर्षो की अपेक्षा कम बारिश हुई है मगर मौसम विभाग का कहना है कि अब दो-तीन दिनों तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी में बारिश का दौर 24 सितंबर तक बना रह सकता है। दिल्ली के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश होने की संभावना है। मौसम के जानकारों का कहना है कि उत्तराखंड में 25 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

पूर्वोत्तर का मौसम होगा खराब

पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी आने वाले दिनों में जोरदार बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में 22 से 24 सितंबर तक जोरदार बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 23 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story