×

Aaj Ka Mausam: यूपी समेत कई राज्यों में आज खराब रहेगा मौसम, इन जगहों में होगी झमाझम बारिश

Aaj Ka Mausam:उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई और बारिश का यह दौर आज भी बने रहने की संभावना है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 26 Jan 2023 8:58 AM IST
Weather Today
X

Weather Today (photo: social media )

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप कम होने से लोगों को ठंड से राहत तो मिली है मगर कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई और बारिश का यह दौर आज भी बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी आज बारिश होगी। केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश हो सकती है। देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होने की भी आशंका है।

दिल्ली में बना रहेगा बारिश का दौर

राजधानी दिल्ली में बुधवार को देर शाम कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और इस कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 जनवरी को राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे एक बार फिर ठिठुरन का एहसास हो सकता है। मौसम के जानकारों का कहना है कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ा

कश्मीर के अधिकांश इलाकों में इन दिनों में बर्फबारी का दौर जारी है। घाटी में दृश्यता काफी घट जाने के कारण बुधवार को विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। अफसरों के मुताबिक श्रीनगर हवाई अड्डे पर अधिकांश विमानों की आवाजाही में विलंब हुआ। कश्मीर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास और उसके नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को कश्मीर के कई इलाकों में हल्की बारिश व हिमपात होने की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश में शिमला,चंबा,किन्नौर,कुल्लू और लाहौल व स्पीति में हिमपात होने के कारण राज्य की 265 सड़कें बंद कर दी गई हैं। राज्य के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश होने के कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान एक या दो स्थानों पर भारी हिमपात होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी इलाकों, दिल्ली और तमिलनाडु में भी एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story