×

Weather Today: कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी जमकर बरसेंगे बादल

Weather Today: यूपी में गंगा के जलस्तर में अभी भी तेजी का रुख बना हुआ है जिसके कारण प्रयागराज से बलिया तक तटवर्ती और निचले इलाकों में रहने वाले लोग मुश्किलों में घिर गए हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 29 Aug 2022 8:31 AM IST
Weather today
X

भारी बारिश (फोटो: न्यूज़ट्रैक)

Weather Today: देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून की सक्रियता की वजह से अच्छी बारिश हो रही है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने के कारण कई राज्यों में नदियों का पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है और बाढ़ में घिरे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश में गंगा के जलस्तर में अभी भी तेजी का रुख बना हुआ है जिसके कारण प्रयागराज से बलिया तक तटवर्ती और निचले इलाकों में रहने वाले लोग मुश्किलों में घिर गए हैं। तमाम परिवार राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।

मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में व्यापक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बिहार और झारखंड में भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

इन राज्यों में सक्रिय दिखेगा मानसून

पिछले 24 घंटे के दौरान नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, सिक्किम, और देश के कुछ अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे के बारे में पूर्वानुमान लगाया गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, लद्दाख, मराठवाड़ा, कोंकण व गोवा और अंडमान निकोबार दीप समूह के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश से हो सकती है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में अभी तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है। इस कारण धान की खेती करने वाले किसान भी परेशान हैं। मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बिहार में भी मानसून की सक्रियता का असर दिख रहा है। राजधानी पटना समेत उत्तर बिहार के जिलों में हाल के दिनों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मंगलवार तक राज्य में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उत्तराखंड के कई जिलों में भी आज और कल बारिश होने की संभावना है। वैसे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना ही जताई गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है। केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में मेहरबान रहेगा मानसून

उत्तर-पूर्व के राज्यों में हाल के दिनों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। इन राज्यों में बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी करेगा।

इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी हैं।

राजधानी दिल्ली में भी बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को मौसम का तेवर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मंगलवार को भी दिल्ली में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने झारखंड में भी दो दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। झारखंड में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। 30 अगस्त के बाद राज्य में मानसून का तेवर कमजोर पड़ने की उम्मीद है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story