TRENDING TAGS :
Weather update: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, रेल व हवाई सेवाएं प्रभावित, कई ट्रेनें और उड़ानें घंटों लेट
Weather update:कोहरे के चलते सड़कों पर ट्रैफिक भी काफी कम है। रेल और हवाई सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं तो वहीं कई उड़ानें भी कोहरे के चलते लेट से उड़ान भर रही हैं।
Weather update: हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी और उत्तर भारत के यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कई इलाकों में हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं ठंड के साथ ही कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे का असर जमीन से लेकर आसमान तक देखने को मिल रहा है। 29 दिसंबर को भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर भारत के अधिकांश जगहों पर कोहरा छाया रहेगा।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ से लेकर दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते सड़कों पर ट्रैफिक भी काफी कम है। कोहरे से रेल और हवाई सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं तो वहीं कई उड़ानें भी कोहरे के चलते लेट से उड़ान भर रही हैं।
कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की
इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा वाहन चालकों को फॉग लाइट जलाकर चलने को कहा गया है। वहीं यात्रा पर निकलने वाले लोगों को एयरलाइन, रेलवे और ट्रांसपोर्ट विभाग का शेड्यूल चेक करने के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। यूपी के लखनऊ, बरेली, वाराणसी में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे से अभी निजात नहीं
मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसंबर यानी रविवार को भी कोहरा कम होने की कोई संभावना नहीं है। पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी रहेगा। 29 से 31 दिसंबर तक दिल्ली के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं 30 दिसंबर को नॉर्थ वेस्ट इंडिया पर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते निचली सतह पर पूर्वी हवाएं चलना शुरू होंगी। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 30 दिसंबर से एक जनवरी 2024 तक बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों बारिश
रविवार को लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। सुबह से ही राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, कानपुर, हरदोई, अमेठी, अयोध्या सहित कई जगहों पर बारिश हो रही है। यह बारिश कहीं हल्की तो कहीं मध्यम है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में बारिश से अब आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने वाली है।