TRENDING TAGS :
Weather Update: हो जाएं तैयार पड़ने जा रही है हाड़ कंपाने वाली ठंड, पहाड़ों पर बर्फ और मैदानों में बूंदाबांदी से लुढका पारा
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में चल रही सर्द हवाओं और कुछ जगहों पर बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड अब और बढ़ने वाली है।
Weather Update:क्रिसमस से पहले मौसम ने करवट ले लिया है। अब देश के अधिकांश राज्यों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार सहित मैदानी इलाकों में कई जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है जिसके चलते उत्तर भारत में सर्दी के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हुई बर्फबारी से आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने के आसार हैं। कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को बर्फबारी हुई और कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर की भविष्यवाणी की है। तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड में भी 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और ऊंचे हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं हिमाचल के शिमला, कुफरी, डलहौजी, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी के चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 30 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। मनाली के धुंधी में 1,000 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए। हिमाचल में शिमला व ऊंचाई वाले इलाकों में 27 व 28 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बर्फबारी ने बढ़ाई सर्दी
जहां सोमवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में क्रिसमस से पहले सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सैलानियों में जोश भर दिया तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में सर्द हवाओं और कुछ जगहों पर बारिश ने सर्द बढ़ा दी है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। वहीं यूपी और बिहार के कई हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रहा। यह कोहरा कहीं घना तो कहीं पर मध्यम छाया रहा।
मौसम के लिए फायदेमंद है ये बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाकों मे बूंदाबांदी हो रही है। यह बारिश फसलों के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, मथुरा और मेरठ में दिनभर बादल छाया रहा जिसके चलते धूप नहीं निकली। देर रात पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश शुरू हुई जो मंगलवार को भी हो रही है। यूपी की राजधानी लखनउ, सीतापुर, अयोध्या सहित कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। वहीं दिल्ली में सोमवार शाम को भी बारिश हुई। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि हल्की बारिश व बूंदाबादी के बाद भी दिल्लीवासियों को प्रदूषण के स्तर पर राहत नहीं मिली। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 के स्तर पर गंभीर श्रेणी में बना रहा। वहीं, राजस्थान के गंगानगर, चूरू, पिलानी में हल्की बारिश हुई।
पहलगाम में पारा पहुंचा-5 डिग्री
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पारा शून्य से 8.6 डिग्री नीचे तक गिर गया है। जबकि अधिकतम तापमान 7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। ठंड का आलम यह है कि डल झील में आधा इंच बर्फ जम गई है। अन्य जलस्रोत भी जम गए हैं। वहीं पहलगाम में न्यूनतम तापमान -5 तो गुलमर्ग में -4.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।
श्रीनगर में 50 सालों का टूट रिकार्ड
जम्मू-कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में रविवार की रात पिछले 50 सालों में दिसंबर की सबसे सर्द रात रही। जब यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जो सामान्य से 6 डिग्री कम था। हालांकि, अब तक की सबसे सर्द यानी ठंडी रात 13 दिसंबर, 1934 को थी। इस दिन तापमान माइनस 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।
जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने जिस तरह से मौसम ने करवट बदला है उसको देखते हुए 24 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर की भविष्यवाणी की है। तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड में भी 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और ऊंचे हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल में फंसे 1,000 वाहन
हिमाचल के शिमला, कुफरी, डलहौजी, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी के चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 30 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। मनाली के धुंधी में 1,000 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए। हिमाचल में शिमला व ऊंचाई वाले इलाकों में 27 व 28 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिससे हिमालयी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 दिसंबर को महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत में तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।