TRENDING TAGS :
Weather Update: दशहरे के उत्सव को फीका कर सकती है बारिश, जानिये कहां के लिए जारी हुआ अलर्ट
Weather Update: दशहरे के दिन यानि की 5 अक्टूबर को कई राज्यों में भयंकर बारिश होने से दशहरा में खलल पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
Weather Update: दशहरे के दिन यानि की 5 अक्टूबर को कई राज्यों में भयंकर बारिश होने से दशहरा में खलल पड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटो के लिेए पूरे दक्षिण बंगाल मे भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही मौसम ने एक बार फिर कुछ राज्यों में करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान जारी करके बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 3 अक्टूबर 2022 को बिहार, झारखंड सहित देश के कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में कुछ जगह बूंदा-बांदी होगी तथा कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दशहरे के दिन सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, सुबह से ही बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है। शाम के समय भयंकर बारिश का अनुमान जताया है। इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम को रावण दहन के समय दशहरे में खलल पड़ सकती है।
दशहरे के दिन यूपी-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि यूपी में दशहरा के अगले 2 दिनों तक यानि की 7 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा उ्त्तराखंड के विषय में कहा है कि यहां दशहरे के अग़ले 2 दिनों तक भयंकर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
इन राज्यों में दशहरे में पड़ सकती है खलल
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 3 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तमिलनाडु, केरल, गोवा व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं कुछ राज्यों में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।