TRENDING TAGS :
Weather Update Today: यूपी समेत कई राज्यों में सर्दी का कहर, घना कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत, इन इलाकों में बारिश की चेतावनी
Weather Update Today: मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब लोगों की मुसीबत बढ़ाने लगी है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य मैदानी इलाकों में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिख रहा है जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर तक के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।
राजस्थान के कई हिस्सों में भी घना कोहरा लोगों की मुसीबत बढ़ाएगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आने वाले दिनों में बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है। नए साल की शुरुआत के मौके पर तमिलनाडु के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा।
इन इलाकों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में साल के अंत में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में 30 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक हल्की से मध्यम बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 27 और 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तर-पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत में 30 दिसंबर से 02 जनवरी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।
घना कोहरा बढ़ाएगा लोगों की मुसीबत
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 25 से 27 दिसंबर के बीच घने से बहुत घने कोहरे के छाए रहने की आशंका है। राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कल सुबह के समय घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 27 दिसंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 25 को गंगीय पश्चिम बंगाल, 25 और 26 को ओडिशा, 26 को राजस्थान, 26 और 27 को मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में 28 और 29 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। त्रिपुरा और मिजोरम में 27 से 29 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
राजस्थान में भी कोहरे की चेतावनी
पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक घना कोहरे की यही स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान तापमान में हल्की गिरावट में दर्ज की जा सकती है। राजस्थान में 31 दिसंबर से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
राजधानी दिल्ली में बढ़ी ठंड
साल के अंत की छुट्टियां नजदीक आने के साथ ही राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य माना जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है। 29 व 30 दिसंबर को भी दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन में दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। वैसे दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है। रविवार को दिल्ली का एक यूआई 417 था जो गंभीर श्रेणी में आता है।