TRENDING TAGS :
Weather Update Today: यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच झमाझम बारिश, तीन दिनों तक बना रहेगा दौर, घने कोहरे का भी अलर्ट जारी
Weather Update Today: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बाद अब बारिश भी बड़ी मुसीबत बनने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
Weather Update Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पड़ रही शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है। खराब मौसम की वजह से कई राज्यों के स्कूलों में बंदी का आदेश जारी कर दिया गया है जबकि ट्रेन और हवाई सेवाओं पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ा है।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बाद अब बारिश भी बड़ी मुसीबत बनने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और वाराणसी समेत कई इलाकों में बुधवार को सुबह झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का यह दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। इसके साथ ही कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजधानी दिल्ली के लोग ठंड से बेहाल
राजधानी दिल्ली के लोग इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बेहाल हैं। राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत से ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे और 6 जनवरी तक स्कूलों में बंदी रहेगी। गौतमबुद्ध नगर में भी कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश,राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के विभिन्न इलाकों में भी स्कूलों में बंदी का आदेश जारी किया गया है।
यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश
उत्तर प्रदेश भी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में शीतलहर का कहर दिखा। कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में रजाई में दुबके रहे। मौसम विभाग की ओर से आज राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को प्रदेश में आगरा और मुजफ्फरनगर में दिन और रात के समय सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई। इटावा में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रयागराज और वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को तड़के बारिश का दौर शुरू हो गया। कड़ाके की ठंड में झमाझम बारिश ना लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के लोगों को अगले तीन दिनों तक बारिश का सामना करना पड़ सकता है। 5 जनवरी तक जिन जिलों में बारिश की संभावना है,उनमें वाराणसी और प्रयागराज समेत बुंदेलखंड के कई जिले भी शामिल हैं।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जबकि 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वैसे मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद कोहरे का कहर कम होने की संभावना है।
इन इलाकों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनेगी। दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 24 घंटे बाद बारिश की तीव्रता और प्रसार में बढ़ोतरी हो सकती है।
उत्तर और उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भी 4 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में अगले दो-तीन दिनों के दौरान लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इससे यातायात भी प्रभावित होगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्व भारत में आज घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा।