TRENDING TAGS :
Weather Update Today: उत्तर भारत में कोहरे के साथ भीषण ठंड का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी लोगों की मुश्किलें
Weather Update Today: मौसम विभाग की ओर से शनिवार और रविवार को दिल्ली में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update Today: उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे के कहर के साथ भीषण ठंड का सितम जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में अभी भी वैसी ही स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार और रविवार को दिल्ली में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कोल्ड डे की स्थिति का पूर्वानुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का दौर बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से आज कई इलाकों के मौसम में भी बदलाव दिखेगा। इस विक्षोभ की वजह से कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश समेत का इलाकों में बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी।
बना रहेगा कड़ाके की सर्दी का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी का दौर बना रहेगा। इस दौरान लोगों को धुंध का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि ऊंचाई पर बादलों और धुंध की एक चादर सी बन गई है। इस कारण सूर्य की रोशनी में रुकावट पैदा हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
कोहरे और धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और रात के समय सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं जबकि हवाई और रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को वीकेंड पर भारी धुंध का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर के लिए दो दिनों तक कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.5 या इससे थोड़ा सा ज्यादा रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच गैप कम होने से साफ है कि अब भीषण सर्दी का दौर शुरू हो चुका है।
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। अच्छी धूप निकलने की भी संभावना नहीं है। इसका मतलब साफ है कि दोपहर के समय भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पाएगी।
यूपी के तापमान में और होगी गिरावट
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में ठंड का ऐसा ही प्रकोप बना रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कुछ इलाकों में इससे ज्यादा गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। नदियों से सटे हुए इलाकों में और ज्यादा ठंड पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रदेश के 29 जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब,हरियाणा और बिहार में भी मौसम का ऐसा ही तेवर बने रहने की संभावना है। इन तीनों राज्यों में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इन प्रदेशों में भी कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बढ़ाएगा।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी और बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ाएगी। इन इलाकों में आज और कल बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है। कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है। कश्मीर में अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
कोहरा और बारिश से बढ़ेंगी मुश्किलें
स्काइमेट वेदर के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में 30 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कई राज्यों में दिखेगा।
इस कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और केरल में आज और कल बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में भारी बारिश होगी जबकि केरल में 2 जनवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है।